scriptSalumbar Assembly by-election : जनता कल तय करेगी सलूंबर का अगला विधायक कौन | Rajasthan Assembly by-election Salubar Assembly by-election Public will Decide Tomorrow Who Next MLA of Salubar | Patrika News
उदयपुर

Salumbar Assembly by-election : जनता कल तय करेगी सलूंबर का अगला विधायक कौन

Salumbar Assembly by-election : सलूंबर विधानसभा उप चुनाव के लिए कल बुधवार 13 नवम्बर को वोटिंग होगी। सलूंबर विधानसभा उप चुनाव में छह प्रत्याशी मैदान में हैं। त्रिकोणीय मुकाबला होगा। बस थोड़ा इंतजार कीजिए कुछ दिन में पता चल जाएगा सलूंबर का अगला विधायक कौन होगा?

उदयपुरNov 12, 2024 / 03:37 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Assembly by-election Salubar Assembly by-election Public will Decide Tomorrow Who Next MLA of Salubar
Salumbar Assembly by-election : उदयपुर के सलूबर विधानसभा उप चुनाव में प्रचार का शोर सोमवार शाम को थम गया। बुधवार को मतदाता अपने नए विधायक का चुनाव करेंगे। विधायक अमृत लाल मीणा के निधन के बाद रिक्त हुई इस सीट पर हो रहे उप चुनाव में छह प्रत्याशी मैदान में है। मतदाताओं को यह तय करना है कि वे भाजपा को दोबारा मौका देते हैं या फिर कांग्रेस या बीएपी के प्रत्याशियों में से किसी को अपना विधायक चुनते हैं। यहां पिछले विधासनभा चुनाव की तरह ही इस बाद भी त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है।

सलूबर विधानसभा उप चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला

भाजपा की ओर से दिवंगत विधायक अमृत लाल की पत्नी शांता देवी को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है। पार्टी यहां सहानुभूति की लहर में चुनावी वैतरणी को पार करना चाहती है। वहीं कांग्रेस ने पूर्व प्रधान रेशमा मीणा को मैदान में उतारा है। विधायक प्रत्याशी के रूप में वह नया चेहरा है। वहीं BAP से पिछला चुनाव लड़ चुके जितेंद्र कुमार कटारा फिर से भाग्य आजमा रहे हैं। उन्होंने पिछले चुनाव में करीब पचास हजार से अधिक वोट लिए थे। इसी आधार पर उन्हें टक्कर में माना जा रहा है। इनके अलावा केशुलाल मीणा, शंकर लाल मीणा व डॉ. सविता अहारी भी चुनाव मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें

Ajmer News : अवैध बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या का ठिकाना बना अजमेर, सर्वे से होगी पड़ताल

ये नेता कर चुके सभाएं

उप चुनाव में भाजपा की ओर से मुयमंत्री भजन लाल शर्मा तीन दौरे कर चुके हैं। वहीं उपमुयमंत्री दिया कुमार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी सभाएं कर चुके हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यहां चुनावी सभा की है। बीएपी की ओर से सांसद राजकुमार रोत सभा कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें

Railway : रेलवे का तोहफा, अजमेर-पुष्कर के बीच चलेगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

2 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला

सलूंबर उपचुनाव में 2 लाख 97 हजार से अधिक मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें 1 लाख 51 हजार 394 पुरुष तथा 1 लाख 46 हजार 251 महिला मतदाता शामिल हैं। माइक्रो आब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं।

Hindi News / Udaipur / Salumbar Assembly by-election : जनता कल तय करेगी सलूंबर का अगला विधायक कौन

ट्रेंडिंग वीडियो