10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan: उदयपुर में गुजरात पुलिस अफसर को कुचलने की कोशिश, फायरिंग कर फरार हुआ डकैत

उदयपुर के सुखेर क्षेत्र में डकैती के वांछित आरोपी सुरेश राजपुरोहित ने गुजरात पुलिस अफसर को कुचलने की कोशिश की। पुलिसकर्मी ने बचाव में फायर किया, फिर भी आरोपी कार दौड़ाकर फरार हो गया।

2 min read
Google source verification
Rajasthan

गुजरात पुलिस अफसर को कुचलने की कोशिश (फोटो- पत्रिका)

उदयपुर: सुखेर थाना क्षेत्र के शोभागपुरा 100 फीट रोड पर सोमवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बदमाश गुजरात पुलिस के अफसर को कुचलने की कोशिश कर भाग रहा था। बचाव में फायर करना पड़ा, फिर भी भाग निकला। घटना के बाद से उदयपुर पुलिस आरोपी को पकड़ने में जुटी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया।


जानकारी के अनुसार, शोभागपुरा 100 फीट रोड पर फायरिंग का घटनाक्रम हुआ। एक वांछित को पकड़ने के लिए गुजरात पुलिस टीम यहां पहुंची थी। आरोपी कार लेकर भागने लगा तो पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की। पुलिसकर्मी कार के बोनट पर चढ़ा तो भी आरोपी कार दौड़ाता रहा। काफी दूर तक उसने कार को दौड़ा दी। ऐसे में पुलिसकर्मी ने फायर किया।


स्कूटी को चपेट में लिया


इसके बावजूद आरोपी पुलिसकर्मी को गिराकर पेट्रोल पप के सामने तंग गली से कार दौड़ाते हुए निकला। उसने एक स्कूटी को चपेट में लिया, वहीं रास्ते पर लगी एक फाटक को भी टक्कर मार दी। जानकारी मिली कि आरोपी जालौर निवासी सुरेश राजपुरोहित है, जो पालनपुर में हुए डकैती के मामले में वांछित है। गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम उसे पकड़ने आई थी।


दो थानों की पुलिस पहुंची


जिस जगह पुलिस और बदमाश का सामना हुआ, वह शहर के भूपालपुरा और सुखेर थानों के बीच है। ऐसे में सूचना पर दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी के भागने का पूरा रूट ट्रैक किया है, पुलिस टीमें पीछे लगा दी हैं।


सीसीटीवी फुटेज लिए


पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने कब्जे में लिए हैं, वहीं उन सभी रास्तों के फुटेज भी जुटाए हैं, जहां से आरोपी भाग निकला। माना जा रहा है कि जिस गली से आरोपी भागा, वह बहुत कम लोग जानते हैं, ऐसे में आरोपी स्थानीय क्षेत्र का अच्छा जानकार होना संभव है।