उदयपुर. भाजपा नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी के निधन से पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है। जब से किरण को पार्षद का चुनाव लड़ाया तब से आज तक उन्होंने बड़ा परिश्रम किया, लम्बे समय तक हमने साथ में पार्टी के लिए काम किया, उनके निधन से पार्टी के साथ—साथ मुझे भी व्यक्तिगत रूप से भी आघात पहुंचा है।
(कटारिया का पूरा बयान वीडियो में)
VIDEO: विधायक किरण माहेश्वरी की पार्थिव देह एम्बुलेंस से रवाना, कल होगा अंतिम संस्कार
VIDEO : किरण नहीं रही यह सुनकर किसी को एकाएक विश्वास नहीं हुआ
स्मृति शेष : किरण ने 1993 दिल्ली में प्रतिबंधित रैली में गिरफ्तारी दी थी