2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget 2022 : विकास प्राधिकरण, देवास प्रोजेक्ट ही बड़ी उम्मीदें

Rajasthan Budget 2022 से उदयपुर को उम्मीदें, पहले कृषि बजट से मेवाड़ के किसानों को भी बड़ी आस

2 min read
Google source verification
Rajasthan Budget 2022

Rajasthan Budget 2022

मुकेश हिंगड़

राजस्थान विधानसभा में बुधवार को राज्य बजट Rajasthan Budget 2022 पेश होगा। बजट से उदयपुर को बहुत उम्मीदें है और सबसे बड़ी आस तो उदयपुर के देवास प्रोजेक्ट को लेकर है। विपक्ष का आरोप है कि देवास के अगले चरण को लेकर पिछले बजट में की जो सर्वे की घोषणा की वह भी जमीन पर पूरी नहीं हुई। इधर, जिले की वल्लभनगर व खेरवाड़ा तो प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा के कांग्रेसी विधायकों को आस बहुत ज्यादा है कि उनके क्षेत्र को बजट में उनकी उम्मीदें पूरी होगी।
उदयपुर विकास प्राधिकरण की घोषणा हो
राज्य सरकार को यूआइटी को प्रमोट करते हुए उदयपुर विकास प्राधिकरण का दर्जा देने का पूर्व में प्रस्ताव गया था लेकिन अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है। यूआइटी के पेराफेरी के 130 गांवों को जोड़ते हुए उदयपुर विकास प्राधिकरण बनाने की घोषणा की उम्मीद है।

देवास तृतीय व चतुर्थ को आगे बढ़ाए
देवास तृतीय व चतुर्थ फेज को लेकर सबसे ज्यादा उम्मीदें है। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोहनलाल सुखाडिय़ा की इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए पूरा काम रुका पड़ा है। देवास प्रोजेक्ट के इन दोनों फेज को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने पिछले बजट में कोई घोषणा नहीं की, सर्वे की बात की लेकिन वह भी आगे नहीं बढ़ी।

कृषि बजट से भी कई उम्मीदें
इस बार कृषि बजट अलग से पेश किया जाएगा। मेवाड़ के किसान कृषिगत सुधार व विकास का दायरा बढऩे की उम्मीद लिए इंतजार कर रहे है। किसानों के ऋण माफ होने, नए कृषिगत उपकरणों पर सब्सिडी बढऩे, किसानों की आय बढ़ाने की योजनाएं, बीज, उपकरण व नवीनतम तकनीकों पर उम्मीद है।

राजसमंद झील भरने की योजना
पर्यटन और धार्मिक नगरी राजसमंद को भी बजट से काफी उम्मीद है। जिले में चार विधानसभा सीट हैं। इसमें से दो पर भाजपा और दो पर कांग्रेस का कब्जा है। ऐसे में इस बार ऐतिहासिक राजसमंद झील को भरने के लिए योजना और कुंभलगढ़ को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए घोषणा की उम्मीद की जा रही है।

बांसवाड़ा
-कृषि महाविद्यालय खुले और जैविक खेती को बढ़ावा मिले
-आदिवासी किसानों की कायापलट हो

चित्तौड़गढ़
- बढ़ती आबादी के साथ जिले में पुलिस थानों की संख्या बढ़े
- नए औद्योगिक केन्द्रों की घोषणा ओ


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग