6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime News : मावली विधायक के भानजे नांदवेल सरपंच पर फायरिंग, एक आरोपी पकड़ा गया

Udaipur Crime News : उदयपुर में मावली-नांदवेल (डबोक) रोड पर मंगलवार रात 2 युवकों ने मावली विधायक के भानजे नांदवेल सरपंच देवीलाल डांगी पर फायरिंग कर दी। एक आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

3 min read
Google source verification
Rajasthan Crime News Udaipur Mavli MLA Nephew Nandvel Sarpanch Firing One Accused Arrested

Udaipur Crime News : उदयपुर. मावली-नांदवेल (डबोक) रोड पर मंगलवार रात दो युवकों ने मावली विधायक के भानजे नांदवेल सरपंच देवीलाल डांगी पर फायरिंग कर दी। गोली सरपंच की जांघ पर लगती हुई आर-पार हो गई। फायरिंग के बाद आरोपी बेखौफ होकर बाइक से गांवों की गलियों में ही घूमते रहे। उन्होंने चंदेसरा गांव में भी कुछ लोगों द्वारा रोकने पर वहां भी एक हवाई फायर कर दिया। मौके पर एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि एक फरार हो गया। डबोक थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है। फायरिंग के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन प्रॉपर्टी विवाद माना जा रहा है।

गोली जांघ से हुई आर-पार

नांदवेल सरपंच देवीलाल उर्फ पिंटू (32 वर्ष) पुत्र धनराज डांगी ने बताया कि वे रात करीब 10.30 बजे कार से घर पहुंचे थे। कार खड़ी कर वे घर के बाहर ही लगी टंकी पर पानी पीने लगे। इसी दौरान एक युवक भी वहां पानी पीने आया। सरपंच का कहना है कि वे घर की फाटक खोल ही रहे थे तभी पानी पी रहे युवक ने पीछे से उन पर फायर कर दिया। गोली उनकी जांघ पर लगती हुई आर-पार हो गई। चिल्लाने पर परिजन वहां पहुंचे तब तक आरोपी दूर खड़े साथी के साथ बाइक से फरार हो गया। घायल देवीलाल को उनके पिता धनराज डांगी गाड़ी से खेमली चिकित्सालय ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया। घायल सरपंच मावली सरपंच संघ के अध्यक्ष व मावली विधायक पुष्करलाल डांगी के भानजे हैं।

रास्तेभर में रिवाल्वर दिखाकर डराते रहे आरोपी

सरपंच ने बताया कि जब वे पिता के साथ कार से अस्पताल जा रहे थे तभी नांदवेल चौराहे पर दोनों बाइक सवार आरोपी मिल गए। पीछे बैठे युवक ने रिवाल्वर तानते हुए फिर से फायर का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी आगे-पीछे होने से वह सफल नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में दर्दनाक हादसा, सिरोही के आबूरोड में कार-ट्रॉले से टकराई, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

पकड़ में आए आरोपी से पूछताछ में खुले राज, अभी तफ्तीश जारी

उदयपुर में मावली विधायक के भानजे व नांदवेल सरपंच देवीलाल डांगी पर फायरिंग प्रॉपर्टी विवाद में की गई थी। हालांकि सरपंच ने इस बात को नकारा है लेकिन पुलिस की प्रारंभिक तफ्तीश व पकड़ में आए आरोपी से पूछताछ में पूरा खुलासा हो गया। पुलिस ने बताया कि सरपंच देवीलाल डांगी ने नांदवेल के पास ही किसी अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति की जमीन अपने खातेदार के नाम खरीदी। उस जमीन को लेकर बिहार निवासी मिथलेश से कोई विवाद चल रहा है। मिथलेश यहां अंबेरी में होटल चलाता है, उसके पुत्र ने ही अपने साथी के साथ मिलकर सरपंच पर फायरिंग की थी। फायरिंग करने वाले इस आरोपी को हिरासत में ले रखा है। नशे में होने के कारण अभी उससे सही तरीके से पूछताछ नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में प्रॉपर्टी विवाद सामने आया है।

यह भी पढ़ें : Good News : महिलाओं के लिए खुशखबर, अब ऑनलाइन कर सकेंगी शिकायत

जमीनों को लेकर चल रहा खूनी खेल

उदयपुर में हर तीसरा अपराधी भूमि दलाल है। पकड़ में आने पर हर कोई प्रॉपर्टी का व्यवसाय करना बताता है। यह दलाल किसी भी अनुसूचित जाति-जनजाति के व्यक्ति की जमीनों को इसी समाज का खातेदार खड़ा कर औने-पौने दामों में खरीद लेते हैं। कई जमीनों में बंटवारा नहीं होने पर भी वे उसे उलझा देते हैं। बाद में उस जमीन की स्वयं के नाम रजिस्ट्री करवाकर बेचते हैं। कई गरीब इन जमीनों को बचाने के लिए आज भी कोर्ट व थानों के चक्कर काट रहे हैं।

यह भी पढ़ें :Rajasthan News : 21 मई तक नहीं बजा सकेंगे तेज आवाज में लाउडस्पीकर, आदेश जारी

मिट्टी से नम्बर छिपा रखे थे

पुलिस ने बताया कि मिथलेश की लोकेशन अभी बिहार में है। पीछे से उसका पुत्र साथी के साथ फायरिंग करने पहुंचा था। अब मामले में अब तफ्तीश की जा रही है कि क्या मिथलेश ने अपने बेटे को भेजा था या बेटा स्वयं गया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की है। इस बाइक की पहचान न हो इसके लिए आरोपियों ने नम्बर प्लेट को मिट्टी डाल रखी थी।

यह भी पढ़ें : Honeytrap Case : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार

गांव में फैली सनसनी

रात में आरोपियों ने नांदवेल में फायरिंग के बाद भी गांव में खूब धमाल मचाई। घायल सरपंच को जब हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था तो दोनों आरोपी रास्ते में मिल गए। सरपंच को देखते ही एक आरोपी ने फिर से रिवाल्वर तानकर फायरिंग का प्रयास किया। गाड़ी आगे पीछे होने से वह सफल नहीं हो पाए लेकिन बाद में चंदेसरा में हवाई फायर कर सनसनी फैलाई। बताया जा रहा है कि वहां पर बिंदोली निकल रही थी तब आरोपियों को वहां कुछ ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया था।

यह भी पढ़ें :Jaipur Crime : जयपुर के अंबाबाड़ी में लूट की बड़ी वारदात, व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर 2 करोड़ के गहने लूटे