1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के युवक की गोवा में हुई मौत, परिजनों ने जताया संदेह, मोबाइल भी है गुम

Udaipur Crime : उदयपुर शहर के मनवाखेड़ा हिरणमगरी क्षेत्र निवासी युवक की गोवा में मौत हो गई। परिजनों ने युवक की मौत पर संदेह जताया। परिजनों ने कहा कि साथ वालों का सुराग नहीं मिला। साथ ही मोबाइल भी गायब है। क्या माजरा, पुलिस जांच में जुटी है

2 min read
Google source verification
Udaipur Youth Died in Goa Family Expressed Suspicion Mobile Also Lost

उदयपुर के युवक नरेंद्र गौतम की गोवा में मौत। फोटो पत्रिका

Udaipur Crime : उदयपुर शहर के मनवाखेड़ा हिरणमगरी क्षेत्र निवासी युवक की गोवा में मौत हो गई। उसने गोवा में होटल लीज पर ले रखी थी और इसी काम से गोवा आना-जाना था। वह सड़क किनारे पड़ा मिला। युवक की मौत पर परिजनों ने संदेह जताया है। मौत के चार दिन बाद शव उदयपुर लाया गया।

2 दिन तक बात नहीं हुई तो परिजन भी परेशान

मनवाखेड़ा हिरणमगरी निवासी नरेंद्र गौतम (34 वर्ष) पुत्र जमनाशंकर गौतम की 27 मई को गोवा में मौत हो गई। भाई नितिन ने बताया कि नरेंद्र पहले उदयपुर में ही कार डिलिंग करते थे। फिर उन्होंने गोवा में पार्टनशिप में होटल लीज पर ले ली। करीब एक साल से उनका गोवा आना-जाना लगा रहता था। वे कुछ दिनों के लिए गोवा गए थे। उन्होंने 27 मई को उदयपुर कॉल करके परिजनों से बात की थी। इसके बाद दो दिन तक बात नहीं हुई तो परिजन भी परेशान थे।

36 घंटे का सफर तय कर रविवार को पहुंचे उदयपुर

भाई नितिन ने आगे बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने बताया कि नरेंद्र असहज होकर पैदल जाते नजर आए। फिर सड़क किनारे ही लेट गए और मौत हो गई। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने 28 मई को परिजनों को वीडियो कॉल करके शिनाख्त कराई। नरेंद्र की मौत की खबर सुनकर आहत हुए परिजन गोवा पहुंचे। वहां शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर रवाना हुए और 36 घंटे का सफर तय कर रविवार को उदयपुर पहुंचे।

नरेंद्र की मौत के पीछे गहराया संदेह

परिजनों ने बताया कि नरेंद्र की मौत के पीछे गंभीर कारण हो सकते हैं। जब कॉल पर उनसे बात हो रही थी तब उनके साथ अन्य लोग थे, जिनके बारे में पुलिस को जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने जहां से नरेंद्र को उठाया, वहां उनका मोबाइल भी नहीं मिला। ऐसे में मौत के पीछे संदेह गहरा गया है। परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है। नरेंद्र विवाहित थे, उनके 7 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है।

यह भी पढ़ें :उदयपुर विकास प्राधिकरण का बढ़ा दायरा, 70 नए राजस्व गांव शामिल, जानें जनता का क्या होगा फायदा

यह भी पढ़ें :Rajasthan Crime : वो 35 साल तक बना रहा साधु, करौली पुलिस ने उत्तर प्रदेश में दबोचा, उसका राज जानकर चौंके लोग


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग