
उदयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री तथा वित्त, पर्यटन, सार्वजनिक निर्माण, कला,साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व, महिला एवं बाल विकास व बाल अधिकारिता विभाग की मंत्री दिया कुमारी 5 व 6 सितंबर को उदयपुर दौरे पर रहेंगी।
उप मुख्यमंत्री के विशिष्ट सहायक ललित कुमार ने बताया कि वे गुरुवार 5 सितंबर की शाम 6.30 बजे सड़क मार्ग से उदयपुर पहुंचेंगी और शाम 7 बजे प्रताप गौरव केन्द्र एवं यहां पर लाइट एंड साउण्ड शो का निरीक्षण करेंगी। उप मुख्यमंत्री 6 सितंबर को संभागीय आयुक्त कार्यालय में सुबह 9 से 11 बजे तक प्रताप सर्किट के संबंध में हितधारकों के साथ बैठक लेंगी और 11 बजे गोगुन्दा के लिए प्रस्थान करेंगी। गोगुन्दा में प्रताप सर्किट के निरीक्षण बाद उप मुख्यमंत्री मध्याह्न 12.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।
यह भी पढ़ें : शिक्षक सम्मानः पहले चयन फिर हटाए तीन नाम, जानें क्यों ?
महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट परियोजना के निर्माण के संबंध में हितधारकों से सुझाव प्राप्त करने के लिए 6 सितंबर को प्रात: 9 बजे उदयपुर स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होगी। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि बैठक में प्राधिकरण अध्यक्ष सहित कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायकगण सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन एवं संबंधित अधिकारियों को आमंत्रित किया है।
Updated on:
05 Sept 2024 10:17 am
Published on:
05 Sept 2024 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
