scriptUdaipur Live Updates: Video : गुलाबचंद कटारिया से मांगा पहचान पत्र, बोले मैं तो प्रत्याशी हूं, फिर दिखाया… | Rajasthan Election 2018 Voting in Udaipur Live Updates | Patrika News
उदयपुर

Udaipur Live Updates: Video : गुलाबचंद कटारिया से मांगा पहचान पत्र, बोले मैं तो प्रत्याशी हूं, फिर दिखाया…

Rajasthan Election 2018 Voting in Udaipur Live Updates

उदयपुरDec 07, 2018 / 11:05 am

Sikander Veer Pareek

katariya voting

Udaipur Live Updates: Video : गुलाबचंद कटारिया से मांगा पहचान पत्र, बोले मैं तो प्रत्याशी हूं, फिर दिखाया…

उदयपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया ने ग्रामीण विधानसभा के सेक्टर 11 स्थित आवासन मंडल मतदान केन्द्र पर वोट डाला। इस दौरान कटारिया की पत्नी भी उनके साथ वोट डालने पहुंची। निर्वाचन अधिकारी ने जब कटारिया से मतदान पर्ची दिखाने को बोला, तो कटारिया व साथ वालों ने कहा कि यह तो स्वयं प्रत्याशी है। लेकिन बाद में उन्होंने अपनी पर्ची दिखाई और वोट डाला। कटारिया की पत्नी ने कहा कि सुबह दही—शक्कर खिलाकर, पूजा अर्चना के बाद वे वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कटारिया की जीत का दावा किया। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और उदयपुर शहर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गुलाब चंद कटारिया ने दावा किया कि प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
READ MORE : Udaipur Live Updates: Video : कटारिया व गिरिजा व्यास ने डाला वोट, दोनों ने किया जीत का दावा, देखें वीडियो

हालांकि गुलाब चंद कटारिया जहां पर अपना मतदान करते है, वह क्षेत्र उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आता है इसलिए वह अपने स्वयं के लिए मतदान तो नहीं कर सकते है। लेकिन अपने मत का प्रयोग जरूर करते है। इसलिए मतदान शुरू होने के कुछ ही समय बाद कटारिया सेक्टर 11 के मतदान संख्या 111 पर पहुंचे थे, जहां पर कटारिया ने अपने मत का प्रयोग करते हुए यह खुशी जाहिर की कि 11 दिसंबर को जो परिणाम सामने आएंगे उसमें एक बार फिर बार जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

Home / Udaipur / Udaipur Live Updates: Video : गुलाबचंद कटारिया से मांगा पहचान पत्र, बोले मैं तो प्रत्याशी हूं, फिर दिखाया…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो