
उदयपुर। Rajasthan Assembly Election 2023 : भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची आने के साथ ही उदयपुर सीट पर प्रत्याशी चयन को लेकर विरोध के स्वर मुखर हो गए है। टिकट वितरण से नाराज उपमहापौर पारस सिंघवी को लेकर सोशल मीडिया ग्रुपों में तमाम मैसेज वायरल होने लगे। इसी के साथ लोगों का जमावड़ा उनके घर पर लगने लगा। एक तरफ जब सिंघवी के घर लोग टिकट वितरण पर विरोध जताने पहुंचे थे, ठीक उसी वक्त भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी ताराचंद जैन के समर्थन में पार्टी कार्यालय में स्वागत सत्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता दोनों धड़ों के बीच बंटे नजर आए। हालांकि टिकट के एक अन्य दावेदार व भाजपा के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली ताराचंद जैन के साथ सम्मान समारोह में शामिल हुए।
शिवाजी नगर स्थित सामुदायिक भवन में बैठक, सूरजपोल पर प्रदर्शन
टिकट नहीं मिलने से नाराज उपमहापौर सिंघवी ने शिवाजी नगर सामुदायिक भवन में समाजजनों व व्यापारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने उदयपुर के पूर्व विधायक व वर्तमान में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया पर जमकर भड़ास निकाली। बैठक को संबोधित करते हुए पारस भावुक हो गए। इसके बाद समर्थकों के साथ वे सूरजपोल पहुंचे, जहां समर्थकों ने नारेबाजी की।
ये लगाए आरोप
शिवाजी नगर स्थित सामुदायिक भवन में सिंघवी ने कहा कि महामहिम आपकी जिद, अहंकार व अभिमान की वजह से मेरा टिकट कटा है। आपने अच्छा नहीं किया, इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी । अब मुकाबला आर-पार का होगा। उन्होंने समर्थकों को अगले कदम के लिए इंतजार करने को कहा। सिंघवी ने कहा कि मैं ताराचंद और कटारिया का विरोधी नहीं हूं। कटारिया कब तक उदयपुर की राजनीति को दूषित करेंगे। बार-बार अनादर करना दुख की बात है। मैं पार्टी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन पार्टी क्या लोगों के हाथों में खेलेगी। सिंघवी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जिसको टिकट दिया, उसने पांच साल पहले भाजपा को हराने का प्रयास किया।
Published on:
22 Oct 2023 08:43 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
