
rajasthan election विधानसभा चुनाव में उदयपुर शहर ही नहीं, बल्कि Udaipur Rural Assembly constituency भी चर्चा में बनी रहती है। वजह ये कि ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ढाई लाख मतदाताओं में से करीब 50 फीसदी शहरी क्षेत्र के हैं। जनजाति आरक्षित इस सीट का गठन 45 साल पहले हुआ था। जिले की यह एक मात्र सीट है, जहां से अब तक दो महिलाएं विधायक बन चुकी है, वहीं यहां से चार विधायक मंत्री बन चुके हैं।
उदयपुर ग्रामीण सीट 1977 के परिसिमन में बनाई गई थी। मूल रूप से गिर्वा क्षेत्र है, जिसे उदयपुर ग्रामीण सीट के नाम से जाना जाता है, जो पहले गिर्वा विधानसभा थी, इसमें सराड़ा, झाड़ोल क्षेत्र का हिस्सा था। उदयपुर ग्रामीण विधानसभा सीट गठन के बाद पहले चुनाव में नन्दलाल मीणा विधायक निर्वाचित होकर जनजाति मंत्री बने। इसके बाद भैरुलाल मीणा निर्वाचित हुए और वे भी मंत्री रहे।
इसके बाद हुए चुनाव में कांग्रेस के खेमराज कटारा निर्वाचित होकर शिक्षा उपमंत्री बने। वे दो बार विधायक निर्वाचित हुए। तीसरी बार में उनको चुन्नीलाल गरासिया ने हराया था, जिनके पास जनजाति मंत्री का स्वतंत्र प्रभार रहा। इसके बाद के चुनाव में फिर खेमराज कटारा विधायक चुने गए और 2003 में भाजपा की वंदना मीणा ने उन्हें हरा दिया। खेमराज कटारा का निधन होने पर 2008 में पत्नी सज्जन कटारा को टिकट मिला और विधायक बनी। इसके बाद 2013 में फूलसिंह मीणा विधायक निर्वाचित हुए, जो दूसरी बार भी चुने गए।
शहर के 20 वार्ड ग्रामीण सीट का हिस्सा
शहर के 20 वार्ड उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है, जबकि बाकी क्षेत्र की पंचायतें आती है, जिसमें गिर्वा और बडग़ांव पंचायत समितियों के गांव शामिल हैं। शहर में सेक्टर-5 का 75 प्रतिशत भाग, सेक्टर-6 पूरा, सेक्टर 7 व 8, पानेरियों की मादड़ी, सविना, सेक्टर-11, 12, 13, 14, गोवर्धनविलास, माछला मगरा, खांजीपीर और शिवाजी नगर भी ग्रामीण विधानसभा में है। शहरी क्षेत्र की करीब सवा लाख आबादी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आती है।
मतदाता की स्थिति
वर्ष 2018 के चुनाव में
130272 पुरुष मतदाता
126873 महिला मतदाता
257145 कुल मतदाता
वर्ष 2013 के चुनाव में
108060 पुरुष मतदाता
101396 महिला मतदाता
209456 कुल मतदाता
किस चुनाव में क्या स्थिति
वर्ष - प्रत्याशी - मतदाता - मतदान प्रतिशत
2003 - 6 - 146415 - 62.91
2008 - 6 - 13392 - 63.15
2013 - 5 - 209456 - 74.27
2018 - 6 - 257145 - 73.72
Published on:
18 Oct 2023 07:45 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
