
उदयपुर:
वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को प्रस्तावित मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा को लेकर भटेवर में आयोजित आम सभा व स्वागत समारोह के अन्तर्गत बुधवार को प्रदेश को गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारीया तैयारियें और व्यवस्थाओं का जायजा लेने भटेवर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर पहुंचे। इनके साथ ही जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, जिला कलेक्टर विष्णू चरण मल्लिक, पुलिस अधिक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ग्रामिण नारायण लाल, वल्लभनगर उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार शर्मा, तहसीलदार भानाराम मीणा सहीत विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी भी तैयारियॉ व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए खेल मैदान पर पहुंचे।
पदाधिकारियो से विशेष चर्चा
भटेवर के उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारीया करीबन आधे घण्टे तक रूके और इसी बिच गृहमंत्री ने वल्लभनगर विधानसभा क्षैत्र के भाजपा पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ को मंच व्यवस्था, आमजन के लिए बैठने की व्यवस्था को लेकर के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियो ने सभा स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर पदाधिकारियो से विशेष चर्चा की।
कार्यकर्ता जुट गए
भाजपा वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी गणपत लाल मेनारिया ने बताया की भटेवर में आयोजित कार्यक्रम में दस हजार लोगो के बैठने की व्यवस्था को लेकर वाटर प्रुफ पांडाल व मंच बनाया जा रहा है जिसको लेकर तैयारियं शुरू कर दी गई हैं एवं सभा स्थल को संजाने के लिए भाजपा पार्टी के बैनर व गौरव यात्रा के फ्लेक्स बैनर भी पार्टी कार्यालय से सभा स्थल पर पहुॅच गए हैं। भटेवर सीएम की सभा के लिए वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से जनसैलाब को सभा तक लाने के लिए विभिन्न पंचायतो में कार्यकर्ता जुट गए हैं।
पार्टी में काफी बवाल हो गया था
गौरतलब है की पूर्व में भटेवर में गौरव यात्रा के दौरान सभा के लिए संशय की स्थिती बनी हुई थी लेकिन भाजपा वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा दो दिन पूर्व मंगलवार को उदयपुर पार्टी कार्यालय पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन और धरना प्रदर्शन किया गया था। इसको लेकर पार्टी में काफी बवाल हो गया था। इसके बाद पार्टी द्वारा भटेवर में सभा की अनुमती मिलने के बाद सभा को लेकर विभिन्न तैयारियां जोरो शोरो से शुरू कर दी गई हैं।
Published on:
09 Aug 2018 06:06 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
