2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम चुनाव : उदयपुर से चौधरी, मेहता व गमेती ने वापस लिया नामांकन

नगर निगम चुनाव 2019

2 min read
Google source verification
अब पूरा ध्यान तिजोरी भरने पर, नहीं मानने वालों पर कुर्की

अब पूरा ध्यान तिजोरी भरने पर, नहीं मानने वालों पर कुर्की

उदयपुर. नगर निकाय चुनाव 2019 के तहत उदयपुर निगम क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया एवं संवीक्षा के पश्चात गुरुवार को नामांकन वापसी के दौरान 3 अभ्यर्थियों ने अभ्यर्थिता वापस ले ली है। नगर निगम के वार्ड 46 के निर्दलीय अमन चौधरी, वार्ड 65 के निर्दलीय विजय कुमार मेहता व वार्ड 70 से निर्दलीय लोकेश गमेती ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है।

भाजपा के 3, कांग्रेस के 1 प्रत्याशी के नामांकन की आपत्तियां खारिज
इससे पूर्व नगर निगम क्षेत्र के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा बुधवार को की गई। इसमें भाजपा के 3 तथा कांग्रेस के 1 प्रत्याशी के नामांकन पर आपत्तियां लगाई गई जो जांच में खारिज हो गई। वार्ड वार प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की गई, इस बीच वार्ड 3 में भाजपा के अतुल चंडालिया, वार्ड ३७ से भाजपा के अरविंद जारोली, वार्ड ६४ में भाजपा के राकेश जैन तथा वार्ड २५ में कांग्रेस के कुलदीप सिंह चारण के खिलाफ आपत्तियां मिली, निर्चाचन विभाग ने बाद में चारों प्रत्याशियों के लिए मिली आपत्तियां खारिज कर दी।

डेटा अपडेट में उदयपुर पीछे

निर्वाचन विभाग की ओर से निर्वाचन से जुड़े डेटा अपडेट करने में उदयपुर बहुत पीछे रहा, जबकि जिले की कानोड़ नगर पालिका भी उदयपुर से आगे रही। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिनके नामांकन पत्र खारिज हुए उसकी संख्या व नाम निर्वाचन विभाग जारी नहीं कर सका जबकि बीकानेर नगर निगम से लेकर अन्य निकायों ने यह जानकारी आसानी से उपलब्ध कराई और ऑनलाइन भी अपलोड कर दी। स्टेट इलेक्शन कमीश्नर की वेबसाइट पर रात ११.३० बजे तक भी उदयपुर नगर निगम के निरस्ते डेटा की जानकारी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी उपलब्ध नहीं करवा सके।

प्रदर्शन : पूर्व में पटेल सर्कल स्थित भाजपा कार्यालय पर निर्माण कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में श्रमिक की मौत के मामले में परिजनों को मुआवजा एवं नौकरी की मांग को लेकर राजस्थान प्रदेश पंचायती राज विभाग संगठन की ओर से मोहता पार्क से जिला कलेक्ट्री तक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग