28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTDC के इन 9 होटलों का रंग रूप बदलते ही छलका राजस्व, सभी कमरे एडवांस बुक

राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) ने अपनी होटलों का रंग रूप और लुक क्या बदला देखते ही देखते कभी मेहमानों को तरसने वाली ये होटल चल पड़ी। प्रारंभिक चरण में राज्य में नौ होटल का लुक बदला गया। इस समय उनके सभी कमरे एडवांस बुक चल रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
hotel_rtdc.jpg

मोहम्मद इलियास
उदयपुर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) ने अपनी होटलों का रंग रूप और लुक क्या बदला देखते ही देखते कभी मेहमानों को तरसने वाली ये होटल चल पड़ी। प्रारंभिक चरण में राज्य में नौ होटल का लुक बदला गया। इस समय उनके सभी कमरे एडवांस बुक चल रहे हैं। निजी होटलों में अधिक किराया होने से लोग इन होटलों में ऑनलाइन बुकिंग करवा रहे हैं। घाटे से उभरकर एकाएक लाभ में आई इन होटलों के बाद अब आरटीडीसी दूसरे चरण में कुछ और होटलों के नवीनीकरण का मानस बना रहा है।

राज्य में आरटीडीसी की विभिन्न शहरों में प्रमुख जगहों पर 70 होटल व मोटल्स हैं। पहले चरण में विभाग ने नौ होटल को संवारा है। इन पर करीब 13 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इनके एक-एक कमरे में 2 से 3 लाख का खर्चा आया है। इनमें फर्निचर से लेकर लेटबाथ, पर्दे, बिस्तर व एलइडी आदि को बदला गया है। विभाग की अन्य होटलों का भी सर्वे किया गया है। जहां शीघ्र ही नए काम किए जाएंगें।

इन होटलों का बदला स्वरूप
- होटल केसर झूमर बावड़ी - रणथंभौर सवाईमाधोपुर
- होटल गोकुल - नाथद्वारा राजसमंद
- होटल सरोवर- पुष्कर अजमेर
- होटल लेक पैलेस- अलवर
- होटल गणगौर- जयपुर
- होटल खादिम- अजमेर
- होटल कजरी- उदयपुर
- होटल फॉरेस्ट लॉज- भरतपुर
- होटल टाइगर डेन - सरिस्का अलवर

राज्य में पहले चरण में 9 होटलों पर करीब 13 करोड का खर्च कर उनमें नवीनीकरण करवाया गया है। सभी होटल फुल चल रही है, अभी लाभ में भी गई हैं। दूसरे चरण में अन्य होटलों को संवारा जाएगा।
माधव शर्मा, कार्यकारी निदेशक आरटीडीसी

यह भी पढ़ें : राजस्थान में युवक से अमानवीयता: थाने में हाथ बांधकर पीटा, तहसीलदार ने सरेआम बनाया मुर्गा

Story Loader