
रक्षाबंधन के लिए डाक विभाग की नई व्यवस्था
Postal Department Gift for Rakshabandhan : रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। भाई-बहन के अटूट प्यार के पर्व रक्षाबंधन को यादगार बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग की ओर से इस बार विशेष प्रयास किया गया है। राखी पोस्ट करने के लिए वाटर प्रूफ लिफाफे के साथ ही इस बार डाक विभाग ने उपहार व मिठाई के लिए अलग से वाटर प्रूफ बॉक्स का तोहफा दिया है। इस बार लिफाफे व बॉक्स की क्वालिटी पर भी खास ध्यान रखा गया है।
प्रवर अधीक्षक उदयपुर मण्डल, उदयपुर अक्षय भानुदास गाड़ेकर ने बताया कि रक्षाबंधन को देखते हुए भारतीय डाक विभाग की ओर से 10, 15 व 30 रुपए की कीमत वाले वॉटर प्रूफ बॉक्स व लिफाफे तैयार किए हैं। ये दो साइज में उपलब्ध हैं, इसमें राखियां डालकर कहीं भी पोस्ट की जा सकती हैं। ये पिंक व ऑफ व्हाइट कलर के हैं, जिनके ऊपर राखियां भी प्रिंट की हैं। एक खास प्रिंटेड बॉक्स भी मौजूद है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बहन ने भाई को खास तौर पर रक्षाबंधन का प्यार भेजा है। वहीं, आसानी से नहीं फटने वाले ये दो साइज के लिफाफे भी विक्रय के लिए डाकघरों में उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें -
अक्षय भानुदास गाड़ेकर ने बताया कि इसे आमजन अपने निकटतम डाकघर से खरीद सकते हैं। इन राखी वाले लिफाफों के प्रेषण, छंटाई एवं वितरण को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी, ताकि राखियां समय पर भाइयों को मिल सके। विभाग ने हर स्तर पर राखी मेल के समय पर वितरण के लिए सभी डाकघरों और वितरण स्टाफ को निर्देश जारी किए।
यह भी पढ़ें -
Published on:
30 Jul 2024 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
