12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: छह महीने में ही टूट गई सड़क, पांच किलोमीटर तक गिट्टी उखड़ी, रोड पर झाड़ियों के चलते परेशानी बढ़ी

उदयपुर जिले में एक सड़क निर्माण के छह महीने में टूट गई। सड़क टूटने के कारण आए दिन हादसे होते हैं। ग्रामीणों ने सड़क सही करवाने की मांग को लेकर पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा है।

Udaipur news
टूटी हुई सड़क (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

उदयपुर: ग्राम पंचायत घासा के हनुमान चौक से नूरडा गांव तक जाने वाली डामरीकरण सड़क वर्तमान में क्षत्रिग्रस्त हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2022 में घासा के हनुमान चौक से ग्राम पंचायत नूरडा तक करीब पांच किलोमीटर पीडब्ल्यूडी के अधीन ठेकेदार ने डामरीकरण सड़क का निर्माण किया था।


बता दें कि उस समय भी सड़क का घटिया निर्माण किया था, जिस कारण सड़क करीब छह महीने बाद ही टूट गई थी। इसकी शिकायत पर ठेकेदार ने पुनर्निर्माण किया, लेकिन फिर से सड़क के वही हाल हो गए। पांच किलोमीटर सड़क तक कई जगह डामर पूरी तरह उखड़कर गिट्टी बाहर आ गई है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान होगा रेलवे फाटक मुक्त, आरओबी-आरयूबी निर्माण कार्यों में आएगी तेजी


क्या कहना है ग्रामीणों का


ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने सड़क का निर्माण सही नहीं करने से सड़क जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिस कारण आए दिन वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे है। वहीं, सड़क के किनारे बबूल की झाड़ियां इतनी फैल गई है कि वाहन चालकों को आगे से आने वाला वाहन दिखाई नहीं देता, जिस कारण परेशानी हो रही है।


बता दें कि सड़क निर्माण कार्य करीब 65 लाख रुपए की लागत से हुआ था। लेकिन निर्माण में खानापूर्ति होने से सड़क बार-बार टूट रही है। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी को पत्र भेजकर ठेकेदार को पाबंद कर सड़क दुरुस्त करने की मांग की है।