
Photo- CM Bhajanlal Sharma X Handle
Rajasthan ROB RUB Projects: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य के आधारभूत ढांचे का विकास प्रदेश की समग्र प्रगति का आधार है। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क निर्माण से जुड़े सभी कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और उन्हें निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
बैठक में 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले लंबित प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य के हर गांव और कस्बे को गुणवत्तापूर्ण सड़कों से जोड़ा जाए, जिससे आमजन को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिले।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि मानसून से पहले सभी सड़क उन्नयन और मरम्मत कार्य पूरे किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने और वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर आवश्यक प्रक्रियाएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान को शीघ्र ही रेलवे फाटकों से मुक्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आरओबी (रेल ओवरब्रिज) और आरयूबी (रेल अंडरब्रिज) के प्रगतिरत कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Updated on:
14 Jun 2025 09:45 am
Published on:
14 Jun 2025 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
