27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway Crossing Free Rajasthan: राजस्थान होगा रेलवे फाटक मुक्त, आरओबी-आरयूबी निर्माण कार्यों में आएगी तेजी

Rajasthan Infrastructure: सड़क निर्माण कार्यों में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी, मुख्यमंत्री ने की सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा, समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 14, 2025

cm bhajanlal sharma

Photo- CM Bhajanlal Sharma X Handle

Rajasthan ROB RUB Projects: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य के आधारभूत ढांचे का विकास प्रदेश की समग्र प्रगति का आधार है। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क निर्माण से जुड़े सभी कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और उन्हें निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

बैठक में 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले लंबित प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य के हर गांव और कस्बे को गुणवत्तापूर्ण सड़कों से जोड़ा जाए, जिससे आमजन को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिले।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि मानसून से पहले सभी सड़क उन्नयन और मरम्मत कार्य पूरे किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने और वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर आवश्यक प्रक्रियाएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।


यह भी पढ़ें: JDA Plots: जेडीए की सस्ती आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब तक 66,000 आवेदन

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान को शीघ्र ही रेलवे फाटकों से मुक्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आरओबी (रेल ओवरब्रिज) और आरयूबी (रेल अंडरब्रिज) के प्रगतिरत कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: ERCP: ईआरसीपी से बदलेगी तस्वीर, अब खेती के लिए मिलेगा चम्बल-काली सिंध का पानी