22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : राजसमंद की MLA ने निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र, मार्बल-ग्रेनाइट पर GST कम करने का किया आग्रह

Rajasthan News : राजस्थान में राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिख कर मार्बल एवं ग्रेनाइट उत्पादों पर जीएसटी की दरें कम करने का आग्रह किया है।

2 min read
Google source verification
Rajsamand MLA Deepti Kiran Maheshwari Wrote a Letter to Nirmala Sitharaman Rrequested to Reduce GST on Marble-Granite

राजस्थान में राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी

Rajasthan News : राजस्थान में राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने मार्बल एवं ग्रेनाइट उत्पादों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरें कम करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में मार्बल उद्योग की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है।

अब तक बंद हो चुकी हैं मार्बल ग्रेनाइट की 100 इकाईयां

राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने अपने पत्र में लिखा कि मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग कृषि के बाद रोजगार देने का राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है। विगत वर्षों में मार्बल ग्रेनाइट की 100 इकाईयां बंद हो चुकी है। माल एवं सेवा कर की 18 प्रतिशत की दर इस उद्योग पर भारी बोझ बन गई है। कम लागत एवं उपभोक्ता रुचियों में परिवर्तन के कारण सिरेमिक टाइल्स और कृत्रिम पत्थर से तीव्र प्रतिस्पर्धा में यह उद्योग संकट का सामना कर रहा है।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan News : राजस्थान में 332.10 किमी सड़कों का होगा निर्माण, 196 करोड़ रुपए मंजूर

5 वर्षों में मार्बल का उत्पादन एक तिहाई घटा

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग की अधिकांश इकाईयां लघु एवं मध्यम स्तर की है। इस उद्योग में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को बड़ी संख्या में रोजगार मिला है। मार्बल एवं ग्रेनाइट के हस्तशिल्प उत्पादों का बाजार भी उच्च कर दरों के कारण प्रभावित हो रहा है। विगत 5 वर्षों में मार्बल का उत्पादन एक तिहाई घट गया है।

GST कम करने से इस उद्योग को मिलेगी नई संजीवनी

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि माल एवं सेवा कर की प्रचलित 18 प्रतिशत की दर को कम करके 5 प्रतिशत करने से इस उद्योग को नई संजीवनी मिलेगी। जीएसटी में कमी करने से प्राकृतिक पत्थर उत्पादों की खपत बढ़ेगी। यह कृत्रिम एवं निर्मित विकल्पों की तुलना में पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक अनुकूल होगा।

दीप्ति किरण माहेश्वरी ने दिया कुमारी को भी लिखा पत्र

दीप्ति किरण माहेश्वरी ने राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी को भी पत्र लिख कर मार्बल व ग्रेनाइट पर माल एवं सेवा कर की कम करवाने में सहयोग के लिए आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan News : ओल्ड पेंशन स्कीम पर नया अपडेट, यूपीएस पर संशय में हैं कर्मचारी संगठन


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग