23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां खिलाड़ियों को मिली नई सौगात, राज्यवर्धन राठौड़ ने खेलगांव में करवाई हॉकी मैदान की शुरुआत

राजस्थान में यहां खिलाड़ियों को मिली नई सौगात, राज्यवर्धन राठौड़ ने खेलगांव में करवाई हॉकी मैदान की शुरुआत  

2 min read
Google source verification
Rajyavardhan Singh Rathore Starting Hockey ground

Rajyavardhan Singh Rathore Starting Hockey ground

जयपुर ।

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में चुने गए केंद्रीय खेल मंत्री के रूप में राज्यवर्धन सिंह राठौड ने राजस्थान के युवा खिलाड़ियों के लिए नई सौगात दी है। खुद युवाओं का मानना भी है की एक पूर्व खिलाड़ी होने के नाते राठौड युवा खिलाड़ियों की समस्याओं और परिस्थितियों को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।

केन्द्रीय खेल एवं युवा मामलात राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने शनिवार को उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान की आधार शिला रखी। राठौड़ ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें उचित मंच प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार सदैव तत्पर है। उन्होंने खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य एवं आधुनिक खेल सुविधाओं के विकास में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

खेल गांव का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर होने को मेवाड़ वासियों सहित संपूर्ण देशवासियों के लिए गौरव की बात बताते हुए कहा कि महाराणा प्रताप केवल मेवाड़ ही नही अपितु पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है और उनकी जयंती पर युवा प्रतिभाओं के लिए इस नवीन कार्य का शुभारंभ हम सभी के लिए गौरव का विषय है।

विधिवत पूजा कर रखी मैदान की आधारशिला

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राठौड़ एवं अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर मैदान की आधारशिला रखी एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने शहर के समीप खेल सुविधाओं के विस्तार एवं विकास के लिए इतना विस्तृत स्थान होना बड़ी बात बताया एवं यूआईटी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को इसके योजनाबद्ध तरीके से विकास के लिए प्राइवेट सेक्टर एवं अन्य संस्थाओं का सहयोग लेने की बात कही तथा सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

राइफल शूटिंग रेंज का किया अवलोकन

राठौड़ ने खेल गांव में संचालित राइफल शूटिंग रेंज का भी अवलोकन किया एवं वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे निशानेबाजों एवं उनके कोच से विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सभी अतिथियों ने यहां पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया समेत अन्य नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे।