23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में साढ़े तीन सौ रेजिडेंट ने किया एक घंटा कार्य का बहिष्कार, एएसआई के साथ मारपीट का मामला

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
resident boycott work

उदयपुर में साढ़े तीन सौ रेजिडेंट ने किया एक घंटा कार्य का बहिष्कार, एएसआई के साथ मारपीट का मामला

भुवनेश पंड्या/ उदयपुर . दो दिन पूर्व चिकित्सालय में हुई मारपीट के विरोध में रविवार सुबह महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में साढ़े तीन सौ रेजिडेंट ने सुबह नौ से दस बजे तक कार्य बहिष्कार किया। सोमवार को सुबह आठ से दस दो घंटा कार्य बहिष्कार करेंगे। रेजिडेंट एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि जब तक दोनों पक्षों को बराबर नहीं तोला जाता है, तब तक कार्य बहिष्कार का समय बढ़ता रहेगा।

रेजिडेंट एसोसिएशन के डॉ बाबूलाल जाट ने बताया कि वायरल वीडियो घटना का अंतिम हिस्सा है। इससे पहले जो हुआ, उसकी किसी के पास जानकारी नहीं है। अधूरे वीडियो पर पुलिस कार्रवाई कैसे कर सकती है। हॉस्पिटल को हम घर मानते हैं, हमारे घर में आकर यदि मारपीट होगी तो हम कैसे पीछे हटेंगे। आखिर पुलिस वहां क्यों आई और क्या हुआ, इस आधार पर कार्रवाई करनी चाहिए। हम दोनों पक्षों में सुलह चाहते हैं।

नहीं हुई एफआईआर
जाट ने बताया कि कॉलेज प्रशासन के माध्यम से एफआईआर के लिए कहा है, लेकिन हाथीपोल थाने में पुलिस कार्मिक के खिलाफ एफआईआर नहीं हुई। वीडियो देखकर लगता है कि गलती दोनों पक्षों की है, कार्रवाई हो तो दोनों पक्षों पर हो। नहीं तो दोनों में समझौता या सुलह की राह निकाली जाए। अभी तो ऐसा लग रहा है कि केवल रेजिडेंट पर ही कार्रवाई करना चाह रहे हैं।

READ MORE : video : उदयपुर में थमे रहे रोडवेज के चक्‍केे...यात्री हुए परेशान...इस कारण से राेेेडवेजकर्मियों को उठाया पड़ा ये कदम..

चंद मिनट में इतने लोग

रेजिडेंट एसोसिएशन का मानना है कि वीडियो में काफी संख्या में लोग दिख रहे हैं। चंद मिनट में इतने लोग कैसे जमा हो गए, यह बड़ा सवाल है। पूरी घटना का वीडियो सामने आए, अधूरे वीडियो से दूध का दूध और पानी का पानी कैसे होगा। घटना में डॉक्टर को साफ धमकी दी कि उसका एनकाउन्टर करेंगे, पेट्रोल डालकर जला देंगे।