23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में रोडवेज बस और निजी बस में हुई ऐसी प्रतिस्पर्धा कि यात्रियों की जिन्दगी तक लगा दी दांव पर, खतरनाक टक्कर से 15 लोग हुए घायल

कुराबड़ के टोड़ी गांव के निकट निजी बस सवारी उतार रही थी, तभी पीछे से तेज गति से आ रही रोडवेज बस टकरा गई।

2 min read
Google source verification
Roadways bus and private bus accident in udaipur

शंकर पटेल /गींगला. कुराबड़-उदयपुर स्टेट हाई-वे पर टोड़ी गांव के पास सोमवार सुबह ९ बजे रोडवेज ने निजी बस को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे करीब 1५ लोग घायल हो गए। कुराबड़ थाने के एएसआई उम्मेदाराम ने बताया कि सुबह लसाडिय़ा से उदयपुर ? चलने वाली निजी बस और रोडवेज उदयपुर जा रही थी। कुराबड़ के टोड़ी गांव के निकट निजी बस सवारी उतार रही थी, तभी पीछे से तेज गति से आ रही रोडवेज बस टकरा गई। रोडवेज चालक हेमेन्द्र भोई घटना के बाद भाग छूटा।

READ MORE: इस तस्वीर ने खोल के रख दी निगम की पोल, घाटा बताकर निगम ने बंद की एक के बाद एक सभी बसें, हकीकत में बसें है ओवरलोड


हादसे में फीला निवासी कालू पुत्र पूंजा, पाणुन्द निवासी वाला पुत्र भीमा कुम्हार, ढिकिया निवासी रतना पुत्र बाबरू, धोलिया निवासी दौलत पुत्र रामा, नदी वेला निवासी लखमा पुत्र हवा डांगी, बम्बोरा निवासी बसंती बाई पत्नी रामलाल मेघवाल, मांगीबाई पत्नी भगवतीलाल, भूरीबाई पत्नी देवीलाल, दिनेश पुत्र भगवानलाल प्रजापत, लसाडिय़ा निवासी सहनाज पत्नी हनीफ मोहम्मद घायल हो गए। एएसआई उम्मेदाराम मौके पर पहुंचे। घायलों को कुराबड़ सीएचसी पहुंचाया। घटनास्थल पर आसपास क्षेत्र के ग्रामीण भी पहुंच गए।

READ MORE: उदयपुर में सरेआम पिस्टल लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार तो चौंकाने वाली हकीकत आयी सामने


READ MORE: जीप पलटी, चालक ने कूद कर बचाई जान
जावर माइंस. केवड़ा नाल वन क्षेत्र में जीप पलटने पर चालक ने कुद कर जान बचाई। जानकारी के अनुसार उदयपुर से पीकअप जीप प्लाई भर कर जयसमंद की ओर जा रही थी केवड़ा वन क्षेत्र में बारीश होने के कारण विकट मोड पर जीप के टायर स्लीप हो गए। जिससे जीप दस फीट गहरे गड्ढे जा गिरी।
चालक नटारा निवासी अनिल ने तत्परता दिखाते हुए जीप से कुद कर जान बचाई। इस दौरान किसी को चोट नहीं पहुंची। जीप के आगे का हिस्सा पूरी तरह बिखर गया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग