30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन पति के सामने रशियन बीबी को देखकर लड़का बोला- ‘6000 INR’, फिर जो हुआ; देखें VIRAL VIDEO

एक यूट्यूबर अपनी फैमिली के साथ उदयपुर के सिटी पैलेस घूमने गया था। इसी दौरान रूसी महिला पर एक बदमाश ने भद्दा कमेंट किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Udaipur News

Udaipur Viral Video

राजस्थान के उदयपुर जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां रूसी महिला पर एक बदमाश ने भद्दा कमेंट किया। एक यूट्यूबर अपनी फैमिली के साथ उदयपुर के सिटी पैलेस घूमने गया था। इस दौरान रशिया से ताल्लुक रखने वाली पत्नी को देखकर कुछ बदमाश युवक 6 हजार INR (इंडियन नेशनल रुपये) बोलते हैं। जिसे सुनकर यूट्यूबर पति फड़क उठता है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक उन बदमाशों की वहीं क्लास लगा देता है।

उदयपुर के सिटी पैलेस में यूट्यूबर मिथिलेश बेकपेकर अपनी विदेशी पत्नी के साथ घूमने आए थे। तभी गंदी मानसिकता वाले कुछ लड़के उनकी पत्नी को देखकर ‘6 हजार’ बोलने लगते हैं। इससे आहत होकर मिथिलेश उन लड़कों का वीडियो बना लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रशिया से ताल्लुक रखने वाली महिला को देखकर बदमाश 6 हजार बोलते हैं। जिसे सुनकर उसका पति बुरी तरह भड़क जाता है और उन लड़कों की क्लास लगाना शुरू कर देता है। इतना ही नहीं यूट्यूबर ने पुलिस बुलाकर तुरंत उनकी हरकत पर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें : जैसलमेर के बाद अब अलवर में फूटा पानी का फव्वारा, चौंक गए लोग, सोशल मीडिया पर Video Viral

Story Loader