
अमृतलाल मीणा
अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सीएम भजनलाल सहित प्रदेश के कई नेताओं का रुख सलूम्बर की ओर
उदयपुर. सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा का देर रात उदयपुर में निधन हो गया। विधायक मीणा की तबीयत बिगड़ने पर एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मीणा के निधन की सूचना मिलते ही उदयपुर और सलूंबर के भाजपा नेता और कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान उदयपुर और सलूम्बर तक तमाम प्रमुख नेताओं की मौजूदगी अस्पताल में रही। उनके निधन की सूचना से समूचे मेवाड़ में शोक का माहौल है। विधायक मीणा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा सहित प्रदेश के कई नेता सलूम्बर की ओर निकल चुके हैं। बताया गया कि विधायक मीणा का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है। मीणा के निधन के बाद उनके गांव में भी शोक का माहौल है।
बीस साल से राजनीति में सक्रिय
विधायक अमृतलाल मीणा लगातार तीन बार से सलूंबर के विधायक थे। मीणा की आदिवासी नेता के तौर पर भी पहचान थी। सलंबूर जिले के लालपुरिया गांव में साल 1959 में जन्मे अमृतलाल मीणा करीब 20 साल राजनीति में सक्रिय रहे। मीणा ने साल 2004 में पंचायत समिति सराड़ा के सदस्य के तौर पर राजनीति की शुरुआत की थी। उसके बाद साल 2007-10 तक जिला परिषद उदयपुर के सदस्य और 2010 में पंचायत समिति सराड़ा में प्रतिपक्ष नेता बने। वे पहली विधायक विधायक साल 2013 में चुने गए। उन्होंने कांग्रेस की बसंती देवी मीणा को हराया था। उसके बाद 2018 और 2023 में कांग्रेस दिग्गज नेता रघुवीर सिंह मीणा को हराकर विधानसभा पहुंचे। अमृतलाल राजस्थान विधानसभा में प्राक्कलन समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, विशेषाधिकार समिति और अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के सदस्य रहे।
Updated on:
08 Aug 2024 12:17 pm
Published on:
08 Aug 2024 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
