scriptइन ग्राम पंचायतों के सरपंच, संस्था प्रधान सहित दो श्रेष्ठ शिक्षक सम्मानित | sarpanch | Patrika News

इन ग्राम पंचायतों के सरपंच, संस्था प्रधान सहित दो श्रेष्ठ शिक्षक सम्मानित

locationउदयपुरPublished: Oct 03, 2019 01:06:36 am

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

sarpanch कुराबड़ ब्लॉक स्तरीय शिक्षक व उजियारी पंचायत सम्मान समारोह

इन ग्राम पंचायतों के सरपंच, संस्था प्रधान सहित दो श्रेष्ठ शिक्षक सम्मानित

इन ग्राम पंचायतों के सरपंच, संस्था प्रधान सहित दो श्रेष्ठ शिक्षक सम्मानित

उदयपुर/ गींगला पसं. sarpanch कुराबड़ स्थित राउमावि परिसर में बुधवार को कुराबड़ ब्लॉक स्तरीय शिक्षक व उजियारी पंचायत सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों के सरपंच, संस्था प्रधानों के अलावा दो सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को मंच से सम्मानित किया गया। बतौर अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद, स्थानीय प्रधान अस्मा खां पठान, कमलेंद्रसिंह राठौड़, बंबोरा के पूर्व सरपंच कुबेरसिंह चौहान व संस्था प्रधान जीवनसिंह चूण्डावत ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में राउमावि भलों का गुड़ा के व्याख्याता महेशचंद्र जोशी व राउमावि जिंक स्मेल्टर हाल गुडली के अध्यापक वगत लाल शर्मा को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं उजियारी ग्राम पंचायत के तहत ब्लॉक की दांतीसर, गुड़ली, सुलावास व जगत ग्राम पंचायत के सरपंच व संस्थाप्रधानों को भी मंच पर स्थान मिला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुरस्कृत शिक्षक वगतलाल शर्मा ने शैक्षिक उन्नयन व भामाशाह को प्रेरित करने की जानकारी दी। ब्लॉक को जिले की रैकिंग में पहला स्थान दिलाने के लिए आवश्यक प्रयास करने की बात कही। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद ने संबोधित करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता एवं नामांकन वद्धि के प्रयास करने के लिए निदेॢशत किया। मौके पर सर्वाधिक अंक लाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों के अलावा प्रदेश व राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल हुए खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया। बालिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। संचालन व्याख्याता रियाज अहमद ने किया।
प्रधानाचार्य के तबादले का दूसरे दिन भी विरोध
खरसाण. वल्लभनगर तहसील के रूंडेड़ा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान के तबादले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों व विद्यार्थियों में दूसरे दिन भी गुस्सा छाया रहा। एक दिन पहले मंगलवार को तालाबंदी, जुलूस व अन्य तरह से आक्रोश जता चुके विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने बुधवार को सीबीइओ को ज्ञापन सौंपा। बड़ी संख्या में युवाओं के अलावा गांव के मौतबिरों ने भी कंधा मिलाते हुए ज्ञापन के दौरान उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही विभागीय ओहदेदारों से तबादला रुकवाने की मांग की। sarpanch ज्ञापन देने वालों में पूर्व उपप्रधान मोहन मेनारिया, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश मेनारिया, हुकमीचंद मेनारिया, जमनाशंकर भट्ट, रामलाल छपनिया, गणपत हरजोत, ओंकार हरजोत, जगदीश मेनारिया, मोतीलाल मेनारिया, मोहन भट्ट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो