
देर रात सरकार ने बदला अफसरशाही का चेहरा
उदयपुर. कार्मिक विभाग ने सोमवार देर रात ५६ आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इसमें उदयपुर में डॉ. राजीव पचार को एसपी लगाया है। वहीं उदयपुर रेंज में आईजी सत्यवीरसिंह को लगाया है। उदयपुर से एसपी कैलाश विश्नोई को उदयपुर में ही एसीबी में डीआईजी लगाया है। वहीं आईजी बिनिता ठाकुर को अतिरिक्त महानिदेशक ; भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड जयपुर के पद पर लगाया है। यहां से सुधीर जोशी को डूंगरपुर में एसपी लगाया है। उदयपुर एसपी कैलाश विश्नोई को उदयपुर में ही एसीबी में डीआईजी लगाया है।
..............
जानिए, हमारे नए एसपी के बारे में
उदयपुर जिले के नए एसपी डॉ. राजीव पचार मूलत: झुंझनूं के रहने वाले हैं। ये एमबीबीएस है। इनका जन्म १२ सितंबर १९७९ में हुआ। ये अभी पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर उत्तर के पद पर थे। वर्ष २०१० में प्रशिक्षण के बाद डॉ. पचार सहायक पुलिस अधीक्षक अजमेर रहे। इसके बाद सिरोही, जैसलमेर, डूंगरपुर, कोटा ग्रामीण, अलवर में एसपी रह चुके हैं। इसके अलावा जयपुर में भी एसीबी में भी जिला पुलिस अधीक्षक की कमान संभाल चुके हैं।
..........
ये होंगे हमारे नए आईजी
आईजी आम्र्ड बटालियन जयपुर सत्यवीरसिंह को उदयपुर रेंज का आईजी बनाया है। ये मूलत: अलवर जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने इतिहास में एमए कर रखी है। इनका जन्म एक सितंबर १९६१ को हुआ। वर्ष २०१० में इनका आईपीएस में प्रमोशन हुआ। इसके बाद कमांडेट तीसरी बटालियन आरएसी बीकानेर, एसपी दौसा, डीआईजी जयपुर, एसपी सीकर, कोटा सिटी, एसपी मानवाधिकार जयपुर व सीआईडी सीबी में भी रह चुके हैं। ये वर्तमान में उप महानिरीक्षक पुलिस आम्र्ड बटालियन जयपुर के पद पर थे।
Published on:
05 Jan 2021 03:15 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
