1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shala Darpan Ranking 207.70 अंकों के साथ फलासिया ब्लॉक अव्वल

Shala Darpan Ranking शाला दर्पण रैंकिंग

2 min read
Google source verification
Shala Darpan Ranking 207.70 अंकों के साथ फलासिया ब्लॉक अव्वल

Shala Darpan Ranking 207.70 अंकों के साथ फलासिया ब्लॉक अव्वल

झाड़ोल. (उदयपुर). शिक्षा विभाग की ओर से 5 फरवरी को जारी शाला दर्पण पर उपलब्ध डाटा के आधार पर तैयार की गई रैंकिंग में फलासिया ब्लॉक प्रथम स्थान पर रहा। फलासिया ने 207.70 अंकों के साथ उदयपुर जिले में 17 ब्लॉकों में से प्रथम स्थान प्राप्त किया। शाला दर्पण रैंकिंग मे 205.12 अंक के साथ बडग़ांव द्वितीय, 200.17 अंक के साथ सेमारी तीसरे स्थान पर, 186.66 अंक के साथ झाड़ोल सातवें पायदान पर गिर्वा ब्लॉक 175.65 अंक के साथ आठवें पायदान पर व 146.26 अंक के साथ कोटड़ा अंतिम पायदान पर रहा। फलासिया ब्लॉक मे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व एमआईएस का पद रिक्त है। कुल स्वीकृत 21 पदों में से केवल ब्लॉक कार्यालय मे 7 पद ही भरे हुए हैं। उसके बावजूद फलासिया ब्लॉक के कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. बाल गोपाल शर्मा अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।
रिक्त पदों से जूझ रहा ब्लॉक
फलासिया ब्लॉक के कोल्यारी गांव के निवासी डॉ. शर्मा ने बताया कि वर्तमान में फलासिया ब्लॉक में 32 पंचायत मुख्यालय है जिसमें 28 पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के पद स्वीकृत हैं जिनमें से 14 पद रिक्त हंै। हेड मास्टर के 8 स्वीकृत पदों में से 7 पद रिक्त हैं। व्याख्याता के कुल 101 पद स्वीकृत हैं जिसमें से 67 पद रिक्त है। वरिष्ठ अध्यापकों के कुल 191 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 94 पद रिक्त हैं। दूरदराज के गांव अंबासा, केवल, उतरी अंबावी, नेवज आदि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय तो 5 या 6 अध्यापकों के भरोसे संचालित हैं यहां प्रधानाचार्य का पद भी रिक्त है।
९० फीसदी किशोर-किशोरियों को लग चुका टीका
वर्तमान में 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के करीब 90 प्रतिशत छात्रों का वैक्सीनेशन कार्य भी पूर्ण हो चुका है। फलासिया ब्लॉक में 10 प्रतिशत से भी अधिक नामांकन की वृद्धि का लक्ष्य प्राप्त करते हुए वर्तमान में कक्षा 1 से 12 तक कुल 29205 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग