26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Silver Prices : चांदी की बढ़ती कीमतों ने सर्राफा बाजार में मचाई उथल-पुथल, अब निवेशकों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

Silver Prices Rising : चांदी की बढ़ती कीमतों ने सर्राफा बाजार में उथल-पुथल ला दी है। वहीं सर्राफा व्यवसायियों में आशंका और निवेशकों में चिंता है। पर अधिकतर सर्राफा व्यवसायियों का मानना है कि मौजूदा वक्त में निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी।

2 min read
Google source verification
Silver Prices Rising Bullion Market created Turmoil investors will have a great time

फोटो पत्रिका

Silver Prices Rising : चांदी की बढ़ती कीमतों ने सर्राफा बाजार में उथल-पुथल ला दी है। सर्राफा व्यवसायियों से लेकर निवेशकों तक की नजरें सोने से हटकर चांदी पर अटक गई है। चांदी की कीमत ने सोमवार को फिर एक लबी छलांग लगाई और एक साथ 1100 रुपए की बढ़त ली है। इसके साथ ही चांदी की कीमत एक लाख 4 हजार 900 रुपए हो गई, जो अब तक का सर्वाधिक ऊँचा आंकड़ा है।

एक साथ बड़ी तेजी से संभावनाएं, आशंकाएं बढ़ गई

सर्राफा व्यवसायी सोमवार को नए आंकड़े के साथ बाजार खुलने का इंतजार कर रहे थे। उम्मीद थी कि भाव में कुछ सुधार होगा, लेकिन भाव में और तेजी देखी गई। एक साथ बड़ी तेजी से संभावनाएं, आशंकाएं बढ़ गई है। जिस तरह से चांदी ने तेजी पकड़ी है, निकट भविष्य में भाव कम होने के आसार कम और बढ़ने की संभावनाएं ज्यादा है। यहीं स्थिति रही तो आगामी दिनों में भी भाव में तेजी देखी जाएगी।

आगे भी भाव में तेजी के आसार

अभी चांदी के भाव में तेजी है तो निवेशकों को सब्र रखना चाहिए। वैश्विक संकट के चलते यह स्थिति बन रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के भाव एक लाख 8 हजार और बाजार में एक लाख चार हजार है। आगे भी भाव में तेजी के आसार है।
इंद्रसिंह मेहता, संरक्षक, श्री राजस्थान सर्राफा संघ

सोना-चांदी में निवेश कभी नहीं देगा नुकसान

सोने की तुलना में चांदी के भाव देरी से बढ़े हैं। ऐसे में आगामी समय में भी चांदी के भाव तेजी से बढ़ने के आसार बन रहे हैं। सोना-चांदी में निवेश कभी नुकसान नहीं देगा। निवेशकों को जब भी मौका मिले, भाव में सुधार के साथ निवेश करना चाहिए।
यशवंत आंचलिया, अध्यक्ष, उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन

यह भी पढ़ें :Silver Price : सोने से भी अधिक तेजी से बढ़ रही चांदी की कीमतें, तोड़े सारे रेकॉर्ड, वो 4 बड़ी वजह क्या हैं, जानें

डॉलर में गिरावट, चांदी के बढ़ रहे भाव

रशिया और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव ने युद्ध का नया रूप लिया है। वैश्विक अशांति के साथ ही डॉलर में गिरावट आ रही है। ऐसे में चांदी के भाव बढ़ रहे हैं। वैसे तो जून-जुलाई में खरीद कम होती है, लेकिन हल्की फुल्की ग्राहकी चलती रहती है।
महेंद्र सोजतिया, संचालक, सोजतिया ज्वेलर्स

यह भी पढ़ें :Gold-Silver Price : सोने के बढ़ते दाम से महिलाएं मायूस, अब चांदी के आभूषण की हुई दीवानी

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग