26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपने भी घर में पाल रखा है कोई वन्‍यजीव तो संभल जाइए, नहीं तो हो सकती है ये सजा..

वन्यजीवों को घर में रखने पर छः माह की सजा एवं जुर्माना

2 min read
Google source verification
parrot

उदयपुर . उदयपुर शहर में वन्यजीव प्रभाग, वन विभाग की रेसक्यू टीम द्वारा शुक्रवार को शहर के दो स्थानों से तीन रोज रिंगड़ पेराकीट (तोते) बरामद कर उन्हें गुलाबबाग में छोड़़ा जाकर वन्यजीवों को घर में कैद कर रखनें वालों को पाबन्द किया गया।

उप वन संरक्षक (वन्यजीव) शैतान सिंह देवड़ा ने बताया कि तोतों को घर में पालना वन्यजीव अपराध की श्रेणी में आता हैं। अनभिज्ञतावश जिन लोंगों ने घर में तोते रखे थे, इन्हें वन्यजीव अधिनियम 1972 के तहत् उक्त कृत्य वन्यजीव अपराध होने की जानकारी प्राप्त होते ही उन्होनें रेसक्यू टीम को तोते सहर्ष सौंप दिये एवं भविष्य में घर में वन्यप्राणियों को नहीं रखने की प्रतिज्ञा ली।

देवड़ा ने शहरवासियों से आग्रह किया कि जिन लोगों ने ‘‘रोज रिंगड़ पेराकीट‘‘ (तोता), ‘‘प्लम हेडेड़ पेराकीट‘‘ (तोता), स्टॉर टारटॉइज (कछुआ) एवं अन्य प्रजाति के वन्यजीवों को अज्ञानतावश पाल रखा है, वे वन्यजीवों को तीन दिवस में गुलाबबाग स्थित वन विभाग के कार्यालय में सौंप दे, अन्यथा तीन दिवस की अवधि के पश्चात् वन विभाग की रेस्क्यू टीम द्वारा जानकारी के आधार पर उन घरों में दबिश दी जाकर उनके विरूद्व वन्यजीव सरंक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत् वन्यजीव अपराध दर्ज किया जाएगा जिसमें छः माह का कारावास एवं रूपये 25000के जुर्माने का प्रावधान निहित है ।वन्यजीव अधिनियम के तहत् शेड्यूल वन्यजीवों को घर में पालना, पिंजरों में कैद रखना एक गंभीर प्रकृति का अपराध है अतः भविष्य मेें किसी वन्यप्राणी को कैद कर के नहीं रखें।

READ MORE : 3 माह से 9 लाख दबाए बैठा डाक विभाग, इधर, पेंशनर्स का एक-एक द‍िन काटना हो रहा मुश्‍िकल

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर संगोष्ठी

उदयपुर. पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी में डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने कहा कि किसान एवं पशुपालक अपने पास उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करके एवं नवीनतम तकनीक को अपनाकर उत्पादन क्षमता को एवं उसकी गुणवत्ता को बढ़ाने का प्रयास करें। डॉ. छंगाणी ने पशुनस्ल सुधार हेतु भ्रूण प्रत्यारोपण एवं हिट सिन्क्रोनाइजेशन जैसी तकनीकं की विस्तृत जानकारी दी। संस्थान के उपनिदेशक डॉ. राकेश पोखरना ने स्वच्छ दुग्ध उत्पादन की जानकारी दी। पशुपालन डिप्लोमा के विधार्थियों ने भी विचार रखें।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग