
अपनों के बीच सम्मानित हुई शहर की खास २६ शख्सियतें
उदयपुर . Special 26 Award By 95 FM Tadaka सभी जगह हर क्षेत्र में छोटे-बड़े एेसे कई लोग मिल जाएंगे, जिन्होंने उल्लेखनीय योगदान से न केवल परिवार का नाम रोशन किया, वरन् समाज में अलहदा मिसाल कायम की। लेकसिटी में भी एेसी सैकड़ों शख्सियतों ने व्यक्तिगत तौर पर तो कइयों ने स्पेशल २६ सीजन-३ अवार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किए। उन्हीं मेसे जूरी के चुने खास लोगों को सोमवार को होटल लेकेण्ड में अतिथियों ने एफएम तड़का और अर्थ डायग्नोस्टिक के साझे में हुए कार्यक्रम में सम्मानित किया।
कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्जवलन से हुआ। उसके बाद एक-एक कर कुल २६ शख्सियतें जब अपनों के बीच सम्मानित हुई तो सभागार रह-रहकर तालियों से गंूज उठा। बता दें, इनमें शिक्षा, खेल, समाजसेवा, गायन-वादन, आर्ट, मोटीवेशन, करेंसी कलेक्शन, निशानेबाजी जैसी कई अन्य विधाओं से जुड़े प्रतिभागी शामिल थे। इस दौरान डीएस डांस फैक्ट्री सदस्यों ने नृत्य और नन्हीं बालिका शुद्धि जैन ने 'शहीद बेटे की मां का दर्दÓ स्किट प्रस्तुत किए।
इन्होंने पाया सम्मान
श्रेया आंचलिया, सोनू शर्मा, चिन्मय गौड़, खलिल अगवानी, विभा मेहता, प्रो. पीसी जैन, जयश्री शर्मा, नानुभाई एजुकेशन फाउण्डेशन, जितेन्द्रसिंह चंूडावत, यश जैन, मनोज पाठक, तौशिक औदिच्य, डॉ. गोपाल राजगोपाल, डॉ. हर्षा त्रिवेदी, शुभम जैन, ऋतु वैष्णव, विजयलक्ष्मी गलूण्डिया, सुहैल अहमद, टीना लोहार, सारिका मेनारिया, मनस्विनी शर्मा, राजश्री वर्मा, हेमलता गायरी, भूमि भटनागर, विनय भाणावत और अदविका सरूपरिया।
यह सब रहे उपस्थित
इस अवसर पर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन ट्रस्टी लक्ष्यराजसिंह मेवाड़, अर्थ डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉ. अरविंदर सिंह, घूमोसा डॉट कॉम की सुरभि जैन, एसआरएम इंटरनेशनल स्कूल के हिम्मतसिंह झाला व उमेश शर्मा, सोजतिया ज्वैलर्स की रीना व साक्षी सोजतिया, पंजाब नेशनल बैंक के मुकेश जैन व एसके गुप्ता और होटल लेकेण्ड के ऋषित भंडारी सहित राजस्थान पत्रिका शाखा प्रबंधक प्रिंस प्रजापत, एफएम तड़का के योगेश नागदा भी उपस्थित थे। संचालन आरजे अंकित व भानू ने किया।
Updated on:
28 Jan 2020 12:59 pm
Published on:
28 Jan 2020 12:06 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
