
उदयपुर . हमेशा अभिनव प्रयोग के लिए अग्रणी 95 एफएम तडक़ा की ओर से इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर की स्पेशल 26 प्रतिभाओं को सम्मान से नवाजा गया। ये सब भले ही अलग-अलग विधाओं से जुड़े थे, लेकिन इनकी उपलब्धियों ने लेकसिटी को एक नए मुकाम और असीम ऊंचाइयां प्रदान कीं। किसी भी मीडिया समूह से जुड़ी एक यूनिट ने पहली बार ऐसी अनूठी पहल की जिसे हर किसी ने सराहा। पत्रिका कार्यालय में प्राप्त हजारों आवेदनों में केवल स्पेशल 26 का चयन जूरी के लिए बेहद कठिन रहा। रविवार की शाम सुखाडिय़ा समाधि पर शहर की चुनिंदा नन्हीं प्रतिभाओं से लेकर वरिष्ठजनों ने अपने सम्मान के गौरव को परिजनों संग एक मंच पर साझा किया। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान क्रिएशन ग्रुप की ओर से गणेश वंदना सहित रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, यूआईटी चेयरमैन रवीन्द्र श्रीमाली, राहुल बड़ाला, मनोज देशार्थी, बिंदू-घनश्याम शर्मा, मुकेश माधवानी व राहुल सुराणा के अलावा राजस्थान पत्रिका के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक मनोज नायर, आरजे सूफी, आरजे अमित व उपेन्द्र वर्मा मौजूद रहे।
इनको मिला ‘स्पेशल 26 सम्मान’
तकनीक, समाजसेवा, राजनीति, खेलकूद, कला-रंगकर्म-अभिनय, गायन-वादन-नर्तन, अध्ययन-अध्यापन और व्यापार जैसे क्षेत्रों से संबद्ध कुल 26 प्रतिभाओं बी के गुप्ता, प्रियंकापाल सिंह, तेजेन्द्र सिंह चौधरी, सिद्धि आर अरोड़ा, गौरवपाल सिंह, ऋषिराज राठौड़, आत्मिका गुप्ता, प्रतीति व्यास, दक्ष अग्रवाल, लब्धि सुराणा, पूनम राठौड़, अभिषेक चंदेल, उमा कृष्णावत, कोमल गुप्ता, कल्पित वीरवाल, हिरेन जोटवानी, डॉ. कृतिका जैन, डॉ. सुनील जांगिड़, अरुणा सुराणा, श्याम चंदेल, राजेश शर्मा, चंदा चौधरी, येवंतराज माहेश्वरी, राकेश भट्ट, शीला शर्मा व अशरफुद्दीन काजी के अलावा एक सरप्राइज अवॉर्ड के लिए रॉबिनहुड आर्मी को चुना गया।
इनका मिला सहयोग
कार्यक्रम संयोजक बड़ाला क्लासेज, अनुष्का एकेडमी, एसेन्ट कॅरियर प्वांइंट और आरनोल्ड फिटनेस क्लब थे। इवेंट एम स्क्वायर प्रोडक्शन कंपनी द्वारा मैनेज किया गया। संचालन आरजे अंकित ने किया।
Published on:
29 Jan 2018 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
