
SOCIAL PRIDE: मिलिए एक ऐसे ऑटो चालक से जो शादियों में बचे खाने से भर रहा गरीबों का पेट, पूरी कहानी पढ़कर आप भी करेँँगेे तारीफ
ज्योति जैन / उदयपुर/नाथद्वारा . इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है और सेवा से बड़ा कोई कर्म नहीं। यह बात हम सभी सुनते आए है, लेकिन बड़े बुजुर्गों की इस सीख अमल नहीं करते हैं। मगर समाज में कई लोग ऐसे भी है, जो इंसानियत और मानवता की जीती जागती मिसाल हैं।
इनमें से ही एक हैं नाथद्वारा के गिरिराजपुरा के निवासी राधाकिशन मीणा जो पिछले 10 सालों से शादी समारोह में बनने वाले भोजन को एकत्र कर भूखे, गरीब और जरूरतमंदों में बांटते आ रहे हैं। नाथद्वारा में जिस भी घर में शादी या कोई समारोह होता है, वहां से इन्हें फोन कर दिया जाता है और ये अपना टेम्पो और खाली बर्तन लेकर पहुंच जाते हैं। हजारों लोगों की क्षुधा शांत कर चुके राधाकिशन स्वयं 56 वर्ष की उम्र के है। उम्र के इस पड़ाव में जब इंसान खुद थक जाता है। ऐसे में वे सर्दी, गर्मी और बरसात में जूझते हुए निरंतर इस सेवा में लगे हुए हैं।
ऐसे मिली प्रेरणा
राधाकिशन बताते हैं कि एक बार वे किसी शादी समारोह में खाना खाने गए थे। वहां खाना बनाने वाले हलवाई दूसरे शहर के थे, जो खाना बनाने के बर्तन भी अपने ही लेकर आए थे। उन्हें बर्तन खाली करके ले जाने थे। ऐसे में बर्तनों में भरा सारा खाना गटर में बहा दिया गया। ये देखकर उनका दिल द्रवित हो उठा कि एक तरफ जहां लोगों को खाना नहीं मिल रहा और दूसरी तरफ सारा खाना इस तरह व्यर्थ हो रहा था। ये सब देखते ही उन्होंने निश्चय किया कि वे व्यर्थ होते इस अन्न को जरूरतमंदों तक जरूर पहुंचाएंगे। बस यहीं से इस नेक काम की शुरुआत हो गई।
ऐसे करें इनसे संपर्क
अगर कहीं पर भी शादी या कोई अन्य समारोह हो और कुछ खाना बच जाए तो उसे फेंके नहीं, इन्हें इस नम्बर पर कॉल किजिए- 9636437808
नि:शुल्क देते हैं सेवा
पेशे से टेम्पो चालक राधाकिशन इस काम के लिए किसी से कोई रुपए या सहायता नहीं लेते हैं। समारोह स्थल से जरुरतमंदों तक खाना पहुंचाने का काम वे स्वयं ही करते हैं।
परेशानियां भी कम नहीं
वे बताते हैं कि कुछ सालों पहले तक तो सब सही था। टेम्पो चलाने के साथ ही वे ये काम भी आराम से कर रहे थे लेकिन जब से छोटे बेटे का एक्सीडेंट हुआ है और वह मानसिक रूप से बीमार रहने लगा है तब से सभी चीजें एक साथ सम्भालने में उन्हें थोड़ी परेशानी होने लगी है। राधाकिशन के परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक पुत्रवधु है, जो इस कार्य में उनकी हमेशा सहायता करते हैं।
Published on:
27 Jun 2018 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
