12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SUKHER MURDER CASE: मौत के बाद भी अपना कोई नहीं आया, बुजुर्ग मां के भी कांपे हाथ, पुलिस से बोली, आप ही करवा दो अंतिम संस्कार

उदयपुर. टीना राजावत 13 साल से पति से अलग रह रही थी.

3 min read
Google source verification
SUKHER MURDER CASE UDAIPUR

उदयपुर . सुखेर थाना क्षेत्र के बेदला रोड पर कुमकुम अपार्टमेंट में शुक्रवार रात को चालक नईम ने मालकिन टीना राजावत से मामूली कहासुनी के बाद चाकू से ऐसे दनादन वार किए कि उसकी एक बार चीख निकलते ही सांस थम गई। मौके पर मौजूद पुत्र आदित्य अवाक रह गया। सुबह पोस्टमार्टम के दौरान एमबी चिकित्सालय में उनका अपना कोई नहीं आया।

नानी-दोहिता दोनों मुर्दाघर के बाहर असहाय दिखे। पुलिस की आवश्यक कार्रवाई के दौरान भी कागजों पर हस्ताक्षर के दौरान बुजुर्ग मां के हाथ कांप गए, वह पुत्री की अंत्येष्टि के लिए पुलिस से बार-बार गुहार करती दिखी। पुत्र आदित्य की आंख जैसे सूख चुकी थी, वह चाहकर भी एक बार कुछ भी नहीं बोल पा रहा है। चश्मदीद होने पर पुलिस ने उसे घटनाक्रम पूछा तो वह एक सांस में उसने सारा बयां कर दिया।

READ MORE: यहां डॉक्टर के घर के सामने लगी मृतक की अर्थी, अब कमेटी तीन दिन में करेगी मामले की जांच


पुत्र आदित्य ने पुलिस को बताया कि उसकी मां टीना का होटल पारस महल में स्पा एवं सैलून है। पहले वह भुवाणा में ही किराए पर रहते थे। डेढ़ माह पहले ही कुमकुम अपार्टमेंट के फ्लेट नम्बर 201 में शिफ्ट हुए। लम्बे समय से रौनक जैन ही उनकी कार का चालक रहा। बीच में शादी होने से एक वर्ष तक उन्होंने नईम को रखा था। नईम बात-बात में गुस्सा करता था। नशे में आकर कई बार झगड़ा करता था। रौनक के काम पर लौटने पर नईम को मां ने निकाल दिया। उसके बाद से नईम लगातार मम्मी को फोन पर धमकियां दे रहा था, जिस पर उसके विरुद्ध सुखेर थाने में भी रिपोर्ट दी। उसके बाद से वह ज्यादा परेशान करने लगा।

13 साल से अलग रह रही थी पति से
टीना राजावत की शादी वर्ष 2000 में ठिकाना रणवाड़ा सिरोही में हुई थी। अनबन के बाद वह 2005 से पति से अलग रह रही थी। दहेज प्रताडऩा एवं भरण पोषण का मामला न्यायालय में चल रहा है। पुलिस ने सुबह उसे ससुराल में भी सूचना भिजवानी चाही लेकिन संबंध तोडऩे से किसी की हिम्मत नहीं हो पाई।


अनजान बन गए अपार्टमेंट वाले
रात को घटनाक्रम के बाद सभी अपार्टमेंट वालों ने ही आरोपित को पकडकऱ धुना, लेकिन जब उन्हें सुबह टीना की मौत की सूचना मिली तो सभी चौंक पड़े। सुबह पूछने पर वे सभी अनजान बन गए। शाम को भाई अंत्येष्टि के लिए शव को उसी अपार्टमेंट पर ले गया। बाद में दाह संस्कार किया गया।

नौकरी से निकालने से था खफा
आदित्य ने कहना था भुवाणा में उनकी कार को देखते ही नईम भी बाइक से पीछा करते हुए अपार्टमेंट की पाॢकंग तक पहुंच गया। आते ही वह मां से नौकरी से निकालने का कारण पूछते हुए सुखेर थाने में दर्ज मुकदमा उठाने को लेकर बहस करने लगा। वह बार-बार मां से कहने लगा कि उसे जान से मार देगा। बात बढ़ते ही उसने जेब से चाकू निकालकर वार कर दिए। दो से तीन वार लगने पर मां जमीन पर गिर पड़ी। नईम वहीं खड़ा रहा जिसे बाद में सब ने पकड़ लिया।