31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संडे लॉकडाउन : शनिवार को घूमे शहरवासी, रवि को बंद रहा शहर

संडे लॉकडाउन में अब आर के सर्कल के पास वाला इलाका भी

2 min read
Google source verification
सख्ती

उदयपुर में संडे लाकडाउन पर पुलिस की सख्ती

उदयपुर. स्वतंत्रता दिवस के दिन शनिवार को लोगों ने शहर के आसपास के इलाकों पर भ्रमण किया। पहाड़ी इलाकों और पानी वाले क्षेत्र में शहरवासी पहुंचे थे तो दिन में हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। रविवार को लॉकडाउन होने से लोग घरों में ही कैद रहे और शहर बंद रहा। इधर प्रशासन ने भीड़ भाड़ वाले एक इलाके को भी संडे लाकडाउन वाली सीमा में शामिल कर दिया है। शनिवार को शहर के आसपास झाड़ोल रोड, चीरवा रोड, बड़ी तालाब, सज्जनगढ़ और उबेश्ववर जी वाले क्षेत्र में शहरवासियों की रेलमपेल रही। बारिश शुरू होने के साथ ही लोगों ने मौसम का पूरा आनंद लिया। रविवार को शहर में लॉकडाउन के चलते बाजारा बंद रहे और सडक़ें सूनी रही। जगह-जगह पुलिस ने बिना किसी कारण के सडक़ पर आए लोगों से पूछताछ भी की। इधर, जिला मजिस्ट्रेट चेतन देवड़ा ने शनिवार रात्रि 9 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जो लॉकडाउन लगाया उसमें एक और क्षेत्र को जोड़ दिया। इसके तहत उदयपुर नगर निगम सीमा के अतिरिक्त आर.के.सर्कल से पीर बावजी तक (मुख्य सडक़ के दोनो ओर का क्षेत्र) का क्षेत्र सम्मिलित किया है, वहां पर मॉल में भीड़ होने की स्थिति में यह आदेश निकाला गया है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग