20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#swachhbharatmission प्रधानमंत्री मोदी ने उदयपुर के कपिल की स्वच्छ भारत का संदेश देती पेंटिंग को किया ट्वीट

- मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से स्वच्छ भारत विषयक पेंटिंग कॉम्पिटिशन में पुरस्कृत हुई खेरवाड़ा के कपिल मीणा की कृति

2 min read
Google source verification
clean india mission

उदयपुर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदयपुर जिले के खेरवाड़ा के एक बच्चे की स्वच्छ भारत को दर्शाती पेंटिंग ट्वीट की है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में पेंटिंग की सराहना करते हुए इसे स्वच्छ भारत का उत्कृष्ट उदाहरण बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम सेे जन-जन को जोडऩे और जागरूकता लाने के लिए मानवसंसाधन विकास मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस पर स्वच्छ भारत विषय पर पेंटिंग कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया था। इसी के तहत पीएम मोदी ने 21 सितंबर को अपने ट्वीटर अकाउंट से खेरवाड़ा के कपिल मीणा की पुरस्कृत कृति को ट्वीट किया।

इस पेंटिंग कॉम्पिटिशन में असम की नर्मदा छेत्री ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं, अरूणाचल प्रदेश के मोनमाया सोनार और खेरवाड़ा, राजस्थान के कपिल मीणा की पेंटिंग भी पुरस्कृत हुई है। प्रधानमंत्री ने तीनों पेंटिंग्स को ट्वीट किया है। साथ ही बच्चों के इन पेंटिंग्स के जरिये लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया है।

READ MORE: navratri 2017: जय माता दी के गूंजे जयकारे, माता के दरबार पहुंचे भक्त, देखें तस्‍वीरें

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि उदयपुर के कपिल मीना की ये प्राइज विनिंग पेंटिंग बताती है कि किस तरह जन भागीदारी की परिणति स्वच्छ गांव में हो सकती है।

PM MODI'S TWEET

Through this prize winning painting Kapil Meena from Udaipur showcases how public participation can result in a clean village. @swachhbharat

इधर, स्‍कूली छात्रा की जागरूकता से बना शौचालय

उदयपुर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में नवाचार करते हुए पिछले दिनों राजकीय स्कूलों में स्वच्छता मतदान करवाया गया था। इसके सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं। घर पर शौचालय नहीं होने पर एक छात्रा ने परिजनों को इसे बनवाने के लिए प्रेरित किया। ब्लॉक प्रभारी अशोक टिण्डेर ने बताया कि स्कूल में स्वच्छता मतदान के दौरान फलासिया की सोम ग्राम पंचायत के करेल गांव निवासी 11 वीं कक्षा की छात्रा शीला ने अपने घर में शौचालय नहीं होना बताया था। बाद में जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से शौचालय के महत्व को जानकर उसने अपने 10 सदस्यीय परिवार को प्रेरित कर घर में शौचालय का निर्माण करवाया।