1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नन्हीं प्रतिभाओं ने अभिव्यक्ति से जीते अवार्ड

- पाई और एसआरएम इंटरनेशनल स्कूल का साझा आयोजन Talant Hunt Programme

less than 1 minute read
Google source verification
नन्हीं प्रतिभाओं ने अभिव्यक्ति से जीते अवार्ड

नन्हीं प्रतिभाओं ने अभिव्यक्ति से जीते अवार्ड

उदयपुर . Talant Hunt Programme नवोदित प्रतिभाओं को बेहतर मंच प्रदान करने के प्रयोजन से पत्रिका इन एजुकेशन और एसआरएम इंटरनेशनल स्कूल के साझे में टैलेंट हंट 'अभिव्यक्तिÓ का आयोजन रविवार को स्कूल प्रांगण में हुआ। इस दौरान विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों व नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। Talant Hunt Programme

इस मौके पर हिम्मत सिंह झाला ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अनूठे कार्यक्रम का आगाज डांस कैटेगरी से हुआ। जिसमें रंग-बिरंगे परिधानों में सजी नन्हीं प्रतिभाआें ने जोश-उमंग से मंच पर धमाल मचाकर खूब तालियां बटोरीं।

इसी क्रम में एक नन्हीं बच्ची की ओरिगामी आर्ट ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। इसके बाद नृत्य नाटिका, गीत-संगीत, वाद्य-वादन, काव्यपाठ, मैजिक शो, विचित्र वेषभूषा और स्टैण्डअप कॉमेडी जैसी विभिन्न विधाओं से निखरी बाल प्रतिभाओं ने अपने-अपने प्रदर्शन से समां बांध दिया। निर्णायक सदा डांस अकादमी के रूषाली एवं स्वराज सिंह हाड़ा थे। संचालन आर जे अंकित, भानु और नीलू विल्सन ने किया।

प्रिंसिपल प्रीति सरोहा ने बताया कि अंत में अतिथि समाजसेवी रतनसिंह झाला व निदेशक उमेश शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। Talant Hunt Programme

ये सब बने विजेता

पांच विभिन्न कैटेगरी में हर्षिता सेन, माही मेहरा, मनस्वी चौधरी (ग्रुप ए), शुभी जैन, प्रसिद्धा राव, एकता रावल (ग्रुप बी), प्रविधि जैन, कात्यानी पंवार, सावी चौधरी (ग्रुप सी), प्रथमेश, आध्या गुप्ता, दीक्षा जैन (ग्रुप डी), पलक शर्मा, अमन सुथार व प्रिया सेन (ग्रुप ई) क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वहीं वंश, अथर्व गुप्ता, लोकेन्द्रपाल सिंह, दिग्विजय सिंह, नैना सेन को सांत्वना पुरस्कार योग्य चुना गया। इनके अलावा लक्की ड्रॉ में शुद्धि जैन को साइकिल, विश्वराज सिंह को मॉड्यूलर टेबल और भव्या सिंह को स्मार्ट वॉच प्रदान किए गए। Talant Hunt Programme


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग