
Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। मंगलवार को एसीबी की टीम ने वाणिज्य कर विभाग के एक अधिकारी को 8 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अधिकारी की पहचान जीएसटी के ज्वाइंट डायरेक्टर रविंद्र जैन के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रविंद्र जैन पर आरोप था कि उन्होंने एक रिसोर्ट के जीएसटी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई न करने और आईटीसी क्लेम का लाभ दिलाने के बदले रिश्वत की मांग की थी। परिवादी ने इस पर शिकायत की, जिसके बाद एसीबी ने जांच शुरू की। एसीबी की उदयपुर इकाई ने पुलिस निरीक्षक डॉण् सोनू शेखावत के नेतृत्व में शिकायत की सत्यता की पुष्टि की और मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई की। रविंद्र जैन को 1 लाख रुपए के असली नोट और 7 लाख रुपए की डमी करेंसी के साथ पकड़ा गया।
विंद्र जैन के घर और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एसीबी की टीम ने रविंद्र जैन के बैंक खातों की भी जांच की है। एसीबी के सीआई सानू शेखावत के नेतृत्व में इस मामले की आगे की जांच जारी है और अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
इस मामले में एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ और कार्रवाई की जा रही है। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ राजस्थान में चल रही सख्ती को और बल मिला है।
Published on:
11 Sept 2024 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
