31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना: लॉकडाउन में शिक्षक करेंगे वर्क फ्रॉम होम , शुरू हुई कवायद

सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने हेतु नवाचार

2 min read
Google source verification
online learning

मेनार. आम तौर पर अप्रैल के पहले सप्ताह में ही नया सेशन शुरू हो जाता है। लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से निजी एव सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चो को पढ़ाई पर खासा प्रभाव पड़ रहा है। लॉकडाउन में विद्यालयों में पढ़ाई पूरी तरह से ठप है। वहीं कुछ शिक्षक वाट्सएप ग्रुप बनाकर बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने में जुटे हैं। छात्रों का भविष्य बेहतर हो और वह लगातार पढ़ते रहे। शिक्षक एवं विद्यालय ई- पाठशाला चलाने पर जोर लगाए हुए हैं। जिलेभर में इसकी शुरुआत हो चुकी है। मेनार प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी झालम सिंह सारंगदेवोत ने बताया की उच्च निर्देशो के तहत कक्षा वार व्हाट्सप्प ग्रुप बना लिए गए है।

राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा राजस्थान की अध्यक्षता में ज़ूम कॉल द्वारा आयोजित वीसी में समस्त अधिकारियों को निर्देश जारी किये है।

इस तरह होगी ऑनलाइन पढ़ाई तैयारियों में जुटे अधिकारी एव शिक्षकगण

● ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर ब्लॉक सहित जिला क्षेत्र के अधिकारी तैयारियों में जुट गए है। प्रदेश स्तर स्माइल नाम का एक नया प्रोग्राम शुरू किया गया है जिसमें समस्त पीईईओ एवं शहरी एफटीबी नोडल को अपने परिक्षेत्र स्कूल के बच्चों के अभिभावकों एवं अध्यापकों के दो व्हाट्सएप ग्रुप बनाने है, जिस पर प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे ई कंटेंट एवं ई सामग्री वाले वीडियो भेजे जाएंगे। यह मैसेज 13 अप्रैल सोमवार से शुरू किए जाएंगे ।
●जिसके तहत प्रतिदिन वीडियो शेयर किए जाएंगे , जो कक्षा 1 से 2, 3 से 5, 6 से 8, 9 से 12 तक के वीडियो भेजे जाएंगे। 30 से 40 मिनट का ही कंटेंट होगा।
●इसमें अध्यापकों के लिए भी अलग से वीडियो होंगे ।
●ग्रुप में प्रतिदिन शाम को अगले दिन का कम्पेटेन्सी शेड्यूल भी भेजे जायेगा ।
●सबसे पहले स्टेट लेवल से स्कूल शिक्षा विभाग ग्रुप पर वीडियो आएगा और फिर वहां से सीडीईओ ग्रुप एवं फिर सीबीईओ ग्रुप और फिर PEEO ग्रुप या FTB नोडल पर पहुंचेगा।
●ग्रुप में ये वीडियो सुबह 9:00 बजे जरूर पहुंच जाएंगे।
●अधिकारियों ने निर्देश दिए है की ग्रुप एडमिन मैसेज सेटिंग की जानी सुनिश्चित की जाए। इसमें कोई वार्तालाप, क्रियाकलाप या नमस्ते जैसी क्रियाएं नहीं हो। इसमें सिर्फ ई कंटेंट एवं ई-सामग्री ही शेयर की जाए।
●सभी सीबीईओ व्हाट्सएप ग्रुप की सूचना ट्रैकर गूगल शीट में अपडेट करेंगे।
●सीबीईओ द्वारा तैयार की जाने वाली ट्रैकर गूगल शीट के आधार पर मॉनिटरिंग की जाएगी। वही जो वीडियो शेयर किए जाएंगे, उनका कोई रिपोर्ट- प्रतिवेदन नहीं बनाना होगा कोई एक्सप्लेन नहीं देना होगा सिर्फ यही जिम्मेदारी होगी की वीडियो छात्रों तक पहुंच जाए ।
●इसमें कक्षा 1 से 12 तक के वीडियो शेयर किए जाएंगे।

इनका कहना ये है :
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार स्थानीय विद्यालय के कक्षा 1 से 5, 6 से 8 तथा 9 से 12 के अलग अलग व्हॉट्स ऍप ग्रुप बनाये गए हैं । जिनमे प्रतिदिन स्टेट लेवल से प्राप्त ई कंटेंट और वीडियो के माध्यम से कक्षानुसार अध्ययन सामग्री 13 अप्रैल से प्रतिदिन अपलोड की जायेगी । ताकि लॉक डाउन के कारण घर बैठे विद्यार्थियों की पढाई सुचारू चल सके ।
दर्शन मेनारिया
वरिष्ठ अध्यापक, ब्लॉक क्षेत्र भींडर