30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिकारियों के साथ नगर में निकले कलक्टर, आमजन से जानी पेयजल समस्याएं

ग्रीष्म ऋतु में अधिकारियों को पर्याप्त जलापूर्ति के दिए निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification

नगरवासियों से समस्याएं जानते कलक्टर

सलूम्बर. जिला मुख्यालय पर सुबह-सुबह नगर की गलियों में शुक्रवार को जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ पेयजल सप्लाई व्यवस्था देखने निकल पड़े। जहां नगरवासियों से बात कर उनकी समस्याएं जानी। कलक्टर व जलदाय विभाग के अधिकारियों ने नगर के हर मंदिर चौक और पुरोहित वाडी इलाके से गांधी चौक तक पेयजल सप्लाई व्यवस्था देखी। जहां नगरवासियों से समय पर पर्याप्त शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने की जानकारी ली। अधिकांश महिलाओं एवं नगरवासियों ने कलक्टर से पेयजल संबंधित अपनी समस्याओं तथा सुझाव से अवगत कराया तथा कुछ जगह समस्याओं को सुन कलक्टर ने लोगों को समय पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों को पाबंद किया। अधिकांश लोगों ने पेयजल सुचारू मिलने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान विभाग के तकनीकी कर्मियों ने प्रेशर मीटर के माध्यम से कलक्टर को पानी के प्रेशर से अवगत कराया। पानी का क्लोरीन टेस्ट कर गुणवत्ता की जानकारी की गई। कलक्टर ने प्रेशर और सप्लाई के बारे में नागरिकों से जानकारी ली और विभागीय अधिकारियों को ग्रीष्म ऋतु में पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति के निर्देश दिए। वहीं, पानी की गुणवत्ता बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने अवगत कराया कि क्षेत्र में प्रतिदिन शुद्ध पेयजल की सप्लाई उचित प्रेशर के साथ की जा रही है।। कलक्टर के निर्देश पर विभाग के अभियंताओं की टीम विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सप्लाई प्रेशर एवं गुणवत्ता की भी जांच करेगी। कलक्टर के दौरे के दौरान अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता सहित सम्बंधित कार्मिक उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग