20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिजन खुद ही बढ़ा रहे थे सिलेंडर से ऑक्सीजन फ्लो, उलझने लगे स्टाफ से, लगानी पड़ी पुलिस

- इएसआईसी के हाल - सभी परिजनों को बाहर किया- एमबी में अभी भी कोरोना वार्डों में परिजनों का रैला

2 min read
Google source verification
परिजन खुद ही बढ़ा रहे थे सिलेंडर से ऑक्सीजन फ्लो, उलझने लगे स्टाफ से, लगानी पड़ी पुलिस

परिजन खुद ही बढ़ा रहे थे सिलेंडर से ऑक्सीजन फ्लो, उलझने लगे स्टाफ से, लगानी पड़ी पुलिस

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल इएसआईसी में ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर मरीजों के परिजनों के बीच कुछ दिनों से जमकर मारामारी चल रही थी। मंगलवार को परिजनों ने यहां सिलेंडर के लिए बाहर से आने वाली गाडिय़ां रोकने और जबरन बाहर से सिलेंडर खींचना शुरू कर दिया, वहीं वार्डों में मरीजों के साथ रह रहे परिजनों ने ऑक्सीजन के फ्लो को सिलेंडर्स से ही तेज करना शुरू कर दिया था। ऐसे में कई वार्डों में परिजन स्टाफ और चिकित्सकों से उलझ गए, इसे देखते हुए एमबी प्रशासन ने सरकार के आदेशों के बावजूद सभी परिजनों को बाहर कर मुख्य प्रवेश द्वार पर पुलिसकर्मी बढ़ा दिए हैं, हालांकि पिछले एक सप्ताह से पुलिसकर्मी यहां सुरक्षा संभाल रहे हैं।
----------------
एमबी के सभी 60 वार्ड जुडेग़े सीधे लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट से

- तैयारी शुरू

उदयपुर. कोरेाना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराणा भूपाल हॉस्पिटल के सभी 60 वार्डों को सीधे लिक्विड ऑक्सीजन प्लान्ट से जोडऩे की तैयारी चल रही है। अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि इसे लेकर कमेटी बनाई गई है। कमेटी की ओर से रिपोर्ट आने के बाद ये काम तेज कर दिया जाएगा। फि लहाल अभी कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसएसबी को जोड़ा जा रहा है।
----------
उदयपुर पहुंचे 104 रेमडेसिविर, आते ही दिए निजी हॉस्पिटलों में

उदयपुर. जिले में मंगलवार को 104 रेमडेसिविर इंजेक्शन पहुंचे। मोदी डिस्ट्रीब्यूटर 80, जितेश फार्मा 12 व महावीर ड्रग हाउस पर 12 इंजेक्शन पहुंचे थे। असिस्टेंट ड्रग इंस्पेक्टर चैतन्य प्रकाश पंवार ने बताया कि दोनों पेसिफिक, अनन्ता, पारस, अमेरिकन, कनक, कल्पना नर्सिंग, शर्मा मल्टी, एसआरजी और चौधरी हॉस्पिटल में इंजेक्शन दिए गए हैं। सिपला व सन फार्मा के जयपुर डिपो से ये इंजेक्शन पहुंचे हंै। सोमवार को भी 30 रेमडेसिविर इंजेक्शन पहुंचे थे।
-----------
कोरोना वॉच

. नमूने 2647
. पॉजिटिव 881

. शहरी रोगी 633
. ग्रामीण रोगी 248

. कुल पॉजिटिव 31302
. डिस्चार्ज .19929

. होम आइसोलेशन 99560
. कुल एक्टिव मामले 11119

. कुल मौत विभागानुसार 254
.......

वैक्सीनेशन वॉच
ब्लॉक टीकाकरण

भींडर 334
ऋ षभदेव 74

बडग़ांव 284
गोगुन्दा 109

झाड़ोल 70
गिर्वा 348

खेरवाड़ा 58
सलूम्बर 220

सराड़ा 448
कोटड़ा 0

लसाडिय़ा 46
मावली 301

शहरी क्षेत्र 1417
कुल टीकाकरण 3709

........
भर्ती मरीज

सामान्य 291
ऑक्सीजन 942

नोन आइसीयू 152
आइसीयू 217

..........
कुल भर्ती. 1602