6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थमीं रफ्तार: रोडवेज बसों की कमी से यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, उठी मांग

रोडवेज बस सेवाओं की कमी से जूझ रहा धरियावद मुख्यालय, निजी बस संचालकों की मनमानी से यात्री बेहाल

2 min read
Google source verification
roadways nigam

roadways nigam

धरियावद. उपखंड मुख्यालय इन दिनों रोडवेज परिवहन सेवाओं की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में क्षेत्रवासियों को निजी वाहनों व बसों में सफर करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में यहां सभी रूट पर रोडवेज बसों का संचालन होता था। साथ ही धरियावद से उदयपुर व प्रतापगढ़ के लिए हर 15- 15 मिनट में रोडवेज बस आती थी। जो वर्तमान में रोडवेज बसों की कमी के चलते अब एक से डेढ़ घंटे के बीच आ रही है। जिससे रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। इधर, धरियावद से रोडवेज बस सेवाओं की कमी के चलते यात्रियों को निजी बस सेवा में सफर करना पड़ रहा है। वहीं, निजी बस संचालक भी मजबूरी का फायदा उठाते हुए यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे है।

लोगों का कहना है कि कोरोना काल से पूर्व सभी रूट पर बसों का संचालन विधिवत होता था। लेकिन उसके साथ बंद हुई रोडवेज बसें अभी तक सुचारू नहीं हो पाई है। पूर्व में जहां धरियावद-प्रतापगढ़-उदयपुर के बीच रोडवेज बस के करीबन 30 से अधिक शेड्यूल फेरे थे। जो वर्तमान में महज 10 के आसपास रह गए है। इधर, ग्रामीणों एवं यात्रियों ने धरियावद से संचालित बंद पड़ी रोडवेज बस सेवाओं को शुरू करने साथ ही ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में पूर्व की भांति ग्रामीण बस सेवा शुरू करने की मांग की है।

कुछ बसों का संचालन शुरू, अब और बसों के संचालन की आस

ग्रामीणों व यात्रियों की मांग पर धरियावद विधायक थावरचंद डामोर ने नई बस सेवा शुरू करवाने को लेकर काफी प्रयास किए। विधायक ने प्रतापगढ़ डिपो प्रबंधक से चर्चा कर कुछ बस सेवा शुरू करवा सौगात दिलाई। सुबह पौने आठ बजे धरियावद, मंदसौर और रात्रि धरियावद अहमदाबाद रोडवेज सेवा शुरू करवाई थी।लेकिन अज्ञात कारणों से ये दोनों रोडवेज बस सेवा कुछ दिनों में ही बंद हो गई। ऐसे में अब यात्रियों को और बसों के संचालन की आस जगी है।

जिला मुख्यालय से धरियावद के लिए शाम को नहीं है कोई बस

जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ से धरियावद के लिए प्रतापगढ़ से दोपहर 4 बजे के बाद कोई रोडवेज सेवा नहीं है। जिसके चलते यात्रियों सहित सरकारी निजी कार्मिक को अन्य संसाधनों से आवागमन करना पड़ रहा है। धरियावद से मध्यप्रदेश के मंदसौर के बीच सीधा जुडाव होने से पूर्व में इस रूट पर 6 रोडवेज बस सेवा संचालित होती थी, जो वर्तमान में घटकर महज 1 रह गई। जो उदयपुर से आकर दोपहर 3 बजे धरियावद से मंदसौर के लिए निकलती है, ऐसे में मंदसौर जाने वाले यात्रियों को आवाजाही में परेशानी होती है।

इन रूट पर रोडवेज बसों की आवश्यकता

धरियावद से सलूम्बर के अलावा धरियावद से लसाडिया तक के लिए कोई रोडवेज बस सेवा नहीं है। वहीं, धरियावद से बाड़मेर नाकोडा तीर्थ क्षेत्र, उदयपुर धरियावद से इंदौर रात्रिकालीन रोडवेज बस सेवा, धरियावद से केसरियाजी तक कोई रोडवेज सेवा नहीं है। साथ ही धरियावद से बांसवाड़ा के लिए भी कुछ और रोडवेज सेवा की आवश्यकता है। धरियावद-चित्तौड़गढ़ के लिए भी सीधी बस सेवा की जरूरत है।

इनका कहना है...

आगामी दिनों में डिपो प्रबंधक से रोडवेज बसों के संचालन व बंद होने की जानकारी लेंगे। जो रोडवेज बस सेवा शुरु की गई थी, वो किस कारण से बंद की गई, इसकी जांच करवाई जाएगी।

-थावरचंद डामोर, विधायक, धरियावद


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग