मैनेजर ने कहा - ‘तू ही ले गई रुपए, चली जा यहां से’ जानें पूरा मामला...
https://www.patrika.com/udaipur-news/

झाड़ोल . कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एक खाता धारक वृद्धा के खाते से पिछले दिनों रुपए निकाल लेने की ठगी हो गई। वृद्धा दो दिन से बैंक के चक्कर काट रही है, लेकिन बैंक अधिकारी अपनी ही उपभोक्ता का सहयोग करने को तैयार नहीं। और तो और बैंक मैनेजर ने तो वृद्धा को कहा दिया कि ‘तू ही ले गई रुपए, समय खराब मत कर, घर चली जा...’। बैंक ऑफ बड़ोदा की उपभोक्ता वृद्धा के खाते से दो बार में 6 हजार रुपए निकाल लिए गए। थोबावाड़ा निवासी भूरीबाई पत्नी मोहनलाल सुथार ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसके बैंक खाते से 25 फरवरी को 5 हजार और 1 मार्च को 1 हजार रुपए निकाले गए। वृद्धा का कहना है कि वह एक भी बार बैंक में नहीं गई। जबकि बैंक अधिकारी अपनी पीडि़त उपभोक्ता का सहयोग करने को तैयार नहीं। अब पीडि़त वृद्धा ने ठगी की जांच के लिए पुलिस से मदद मांगते हुए थाना में रिपोर्ट दी है। पीडि़ता मंगलवार को पहुंची थी। बैंक मैनेजर को जानकारी दी तो मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज देखकर महिला को दो टूक जवाब दे दिया। महिला बार-बार मना करती रही कि फुटेज में दिख रही महिला कोई ओर है, लेकिन मैनेजर ने एक न सुनी।
READ MORE : video: मौत मचा रही है टीबी हॉस्पिटल में तांडव- आईसीयू चार साल से बंद
मैं एक भी बार बैंक नहीं गई। पेंशन आती है, वो भी एटीएम से निकवाती हूं। मेरे रूपए किसी अन्य ने निकाले हैं। मैं तो बैंक गई ही नहीं रुपए निकले कैसे। मैं जांच के लिए बैंक गई तो मैनेजर ने मेरे साथ दुव्र्यवहार किया। मुझे न्याय चाहिए। - भूरी बाई, पीडि़त महिला
महिला रूपए ले गई है, उसे सीसी टीवी फुटेज भी बता दिए हैं। मामला पुलिस में गया है तो जांच हो जाएगी। मैंने महिला से बदसलूकी नहीं की। - दीपक गांधी, प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज