30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व की राह खुली, एक्सपर्ट कमेटी का गठन

प्रदेश का छठा टाइगर रिजर्व बनेगा

2 min read
Google source verification
Kumbhalgarh

उदयपुर . राजसमंद . प्रदेश में छठे टाइगर रिजर्व के नोटिफिकेशन की राह खुल गई है। राज्य सरकार ने कुंभलगढ टाइगर रिजर्व की सीमाएं तय करने के लिए 11 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी का गठन कर दिया है। जो 31 अक्टूबर तक राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर टाइगर रिजर्व के नोटिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होगी। विशिष्ट वन सचिव मोनाली सेन की ओर से जारी आदेश के अनुसार मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) उदयपुर की अध्यक्षता में यह कमेटी कार्य करेगी। जिसमें उपवन संरक्षक (वन्यजीव) राजसमंद सदस्य सचिव होंगे। यह समिति प्रस्तावित टाइगर रिजर्व क्षेत्र का दौरा कर कोर एरिया, क्रिटिकल टाइगर हेबिटेट, बफर व पैराफेरी एरिया का निर्धारण करेगी। कोर एरिया में आ रहे गांवों के विस्थापन की रूपरेखा भी प्रस्तुत करेगी। गौरतलब है कि नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की ओर से पिछले साल 22 अगस्त 2023 को कुंभलगढ़ बाघ परियोजना के लिए सैद्धांतिक सहमति प्रदान की थी। इसके बाद से एक्सपर्ट कमेटी बनाने का कार्य अटका हुआ था।

समिति में ये शामिल
मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) उदयपुर अध्यक्ष, उपवन संरक्षक (वन्यजीव) राजसमंद सदस्य सचिव, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन के प्रतिनिधि, मुख्य वन संरक्षक उदयपुर, उपवन संरक्षक उदयपुर, उपवन संरक्षक पाली, जिला कलक्टर राजसमंद के प्रतिनिधि, जिला कलक्टर पाली के प्रतिनिधि, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट््यूट ऑफ इंडिया के निदेशक के प्रतिनिधि, सेवानिवृत्त आइएफएस टीसी वर्मा व राजपाल ङ्क्षसह तंवर को सदस्य मनोनीत किया गया है।

इन जिलों में प्रस्तावित है कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व का विस्तार

1 राजसमंद
2 उदयपुर
3 पाली
4 ब्यावर

अभी प्रदेश में ये टाइगर रिजर्व

1. रणथम्भौर बाघ परियोजना

2 सरिस्का बाघ परियोजना

3. मुकुंदरा बाघ परियोजना

4. रामगढ़ विषधारी बाघ परियोजना

5. करौली-धौलपुर

बाघ परियोजना राज्य सरकार की ओर से एक्सपर्ट कमेटी का गठन कर दिया है। कितना कोर एरिया, क्रिटिकल टाइगर हेबिटेट, बफर और पेराफैरी एरिया होगा, इसी कमेटी की रिपोर्ट से तय होगा। -एसआर वेंकटेश्वर मूर्थि, मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) उदयपुर एवं अध्यक्ष एक्सपर्ट कमेटी