2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी के चार पैसों की चाहत

कॉपर व ऑयल के लिए की चोरियांचोरी के आरोपी भाइयों ने सर्वाधिक ट्रांसफार्मर चुरा निगम को पहुंचाया नुकसान

less than 1 minute read
Google source verification
Thefts for copper and oil

चोरी के चार पैसों की चाहत


उदयपुर. चोरों के लिए भले ही एक विद्युत ट्रांसफार्मर की चोरी चार पैसों की चाहत हो लेकिन यह विद्युत निगम को भारी चपत लगा देती है। हाल ही में सुखेर थाने में पकड़े गए चोरी के दो आरोपी भाइयों ने अब तक सर्वाधिक ट्रांसफार्मर की चोरियों करते हुए निगम को काफी नुकसान पहुंचाया। पूछताछ में इन आरोपियों अब तक 25 से 30 ट्रंासफार्मर को विद्युत लाइन को फाल्ट कर चुराना स्वीकार किया। इन ट्रांसफार्मरों से आरोपियों ने कॉपर, एल्युमिनियम व ऑयल निकालकर कबाडि़यों व फैक्ट्रियों में बेचा। सुखेर थाना पुलिस ने शुक्रवार को कालीमगरी निवासी फतहसिंह पुत्र भंवरसिंह देवड़ा उसके भाई अर्जुनसिंह सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण व राजसमंद इलाके में 48 चोरी की वारदातें स्वीकार की। इनमें सर्वाधिक वारदातों ट्रांसफार्मर की है।
150 रुपए किलो बेचते हैं कॉपर
विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है कि चोर ट्रांसफार्मर से मिनरल ऑयल, कॉपर व एल्यूमिनियम निकालते हैं। सर्वाधिक कॉपर सिंगल फेस ट्रांसफार्मर में तथा थ्री फेस ट्रांसफार्मर में एल्युमिनियम होता है। एक ट्रांसफार्मर में करीब सौ लीटर ऑयल होता है, उसमें से चोर करीब 50 से60 लीटर ही निकाल पाते हैं। आरोपियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में निकलने वाला कॉपर बाजार में 350 से400 रुपए प्रतिकिलो में बिकता है। चोरी का माल वे 150 से 200 रुपए बेचते हैं। इसमें निकलने वाला ऑयल फैक्ट्रियों में औने-पौने दामों में ही दे देते हंै। कुछ लोग इस ऑयल को औषधि के रूप में भी काम में लेते हैं।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग