31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेवाड़ के ये वीर सपूत, जिन्होंने दुश्मनों के दांत कर दिए खट्टे, हंसते-हंसते हो गए शहीद

- मेवाड़ ने दिए देश को कई वीर- कई योद्धा लड़ते-लड़ते हो गए देश पर न्यौछावर - उदयपुर संभाग के इन हीरों से जगमगा रही है देश की सीमा

3 min read
Google source verification
मेवाड़ के ये वीर सपूत, जिन्होंने दुश्मनों के दांत कर दिए खट्टे, हंसते-हंसते हो गए शहीद

मेवाड़ के ये वीर सपूत, जिन्होंने दुश्मनों के दांत कर दिए खट्टे, हंसते-हंसते हो गए शहीद


‘मैंने जला ली है ये शम्मा दुनिया से परे

अब मैं मेरी मां के चरणों में आ के बैठा हूं,

बच जाऊ या मिट जाऊ परवाह नहीं

इस चंदन सी माटी में लिपटकर लेटा हूं।।

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर. तिरंगे में लिपटकर जब वो घर के आंगन में पहुंचा तो पिता ने गर्व से कहा कि मेरा शेर आया है। मां ने उसी थाली में कुमकुम और रोली चावल को सजाया जिसमें रखे हुए जगमगाते दीपों से जाते वक्त उस वीर की आरती उतारी थी। बहन ने उसके लिए तैयार उस राखी को फिर से निकालकर उस पर इत्र छिडक़ दिया, तो पत्नी ने उसी गर्मजोशी से उसकी अगुवाई की जैसी हर बार होती थी। नन्हा बेटा सिपाही की पोशाक पहने जब उस चीर निद्रा मे लेटे पिता के सामने पहुंच पूरे जोश से जयहिन्द बोलते हुए सेल्यूट करने लगा तो नन्हीं बेटी उस अमर शहीद के सिरहाने बैठ पिता के बाल सहलाने लगी थी। ये हर शहीद के घर पर उस समय घटने वाला दृश्य है, जब वह हिमालय से ऊंचा मस्तक लेकर अपने घर लौटता है।

----

महाराणा प्रताप की पुण्य धरा से उपजे ये ऐसे वीर थे जो दुश्मनों से लोहा लेते-लेते बलिवेदी पर कुर्बान हो गए, लेकिन किसी के सामने झुके नहीं। जिसकी माटी का कण-कण वंदनीय है, उस माटी के योद्धा देश की सीमा पर दुश्मनों के दांत खट्टे करने में कामयाब तो हुए ही उन्होंने अपने देश का माथा भी ऊंचा किया। देश में पिछले छह दशकों की बात की जाए तो हमारे संभाग से कई ऐसे सूरमा हुए जो सीमा पर डटकर खुद को देश के नाम कर गए। इस स्वतन्त्रता दिवस पर आइए जानते है उन वीरों के बारे में...

----

अब तक अपने इन जिलों के इतने सैनिक सीमा की सुरक्षा तक पहुंचे

उदयपुर - 1964

राजसमन्द- 3052

डूंगरपुर- 292

बांसवाड़ा- 73

प्रतापगढ़- 54

----

इतने हो गए अमर शहीद: पाकिस्तान से हमारी जंग हो या कारगिल युद्ध, ऑपरेशन पवन, रक्षक या मेघदूत हो चाहे पराक्रम का आमना-सामना हो। हर बार हमारे वीरों ने खुद को मिटाकर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया।

ये हैं मेवाड़ के सपूत जो हो गए सीमा पर न्यौछावर

- 9 महार यूनिट के सिपाही सगतसिंह (कुंटवा, नाथद्वारा), सिपाही अजायब सिंह (पावटिया, भीम)और एएससी के ड्राइवर गमेर सिंह (खमानपुरा, नाथद्वारा) तीनों भारत-पाकिस्तान की 1965 की जंग में शहीद हो गए।

- भारत-पाकिस्तान की 1971 में हुई लड़ाई में राइफल मेन बवानसिंह, राइफल मेन त्रिलोकसिंह, गार्डसमेन रामजी, ग्रेनेडियर चतनसिंह, गनर देवीसिंह, सिग्नलमेन कालिया, ग्रेनेडियर नगजी, केशर खान, किशनसिंह और गाडर््समेन हुका ने खुद को देश के नाम कर दिया। ये सैनिक उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमन्द जिलों के हैं।

----

अन्य लड़ाइयों में भी हुए कुर्बान

- लांस नायक औंकारसिंह- ऑपरेशन ब्लू स्टार 1984

- सिपाही नरेन्द्रसिंह- पवन 1987

- हवलदार भरतलाल पवन 1988

- गे्रनेडियर भंवर- रक्षक 1996

- नायक रतनसिह- रक्षक 1998

- सिपाही नारायणसिंह- कारगिल 2000

- कांस्टेबल रतनलाल - पराक्रम 2002

- लेफ्टिनेंट अर्चित वर्डिया- मेघदूत 2011

- लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी- नौ सेना 2015

- हवलदार निम्बहिसंह रावत- रक्षक (जम्मू-कश्मीर )2016

- सिपाही हर्षिद भदोरिया- रक्षक (जम्मू-कश्मीर)2016

- हवलदार नारायणलाल गुर्जर- पुलवामा आतंकी हमला- 2019

-------

शौर्य पदक धारी वीर

- बिग्रेडियर रणशेरसिंह - कीर्ति चक्र 1971

- कमांडर केशरसिंह पंवार- वीर चक्र 1971

- हवलदार दुर्गाशंकर पालीवाल- वीर चक्र 1971

- सिपाही चतरसिंह- विशेष उल्लेख 1971

- स्क्वाड्रन लीडर अतुल त्रिवेदी- शौर्य चक्र 1979

- कर्नल गोपीलाल पानेरी- शौर्य चक्र 1983

- मेजर भीष्मकुमारसिंह- विशेष उल्लेख 1988

- हवलदार बाबूसिंह- विशेष उल्लेख 1990

- कैप्टन उत्तम दीक्षित- सेना मेडल 1996

- नायब सुबेदार प्रतापङ्क्षसंह- सेना मेडल 1996

- कर्नल महेन्द्रसिंह हाड़ा- सेना मेडल 2001

- सुबेदार/ऑ.लेफ्टि. नाथुसिंह राणावत- सेना मेडल 2001

- विंग कमांडर प्रशान्त मोहन- वायु सेना मेडल 2009

- कैप्टन प्रशान्तसिंह- शौर्य चक्र 2009

- मेजर प्रतीक मलिक- सेना मेडल 2013

- कैप्टन दीपक कुमार- सेना मेडल 2015

- मेजर रजत व्यास- सेना मेडल 2018

---हमारी इस धरा से कई सैनिकों ने देश के नाम खुद को न्यौछावर किया है, तो कई सैनिक आज भी सीमा पर दुश्मनों के सामने डटे हुए हैं। मेवाड़ की माटी वीरों को पैदा करने वाली धरती है।