1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

ऐसा क्या हुआ कि दो विधायकों को बैठना पड़ा धरने पर

ग्रामीण विधायक मीणा और मावली विधायक जोशी भी पहुंचे, पुलिस-प्रशासन ने की समझाइश, भारी पुलिस बल तैनात, मार्बल पत्थर तले दबा श्रमिक, मुआवजे पर अड़े, समझाइश पर बनी बात

Google source verification

उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र स्थित एक मार्बल फैक्ट्री में मार्बल पत्थरों के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में परिजन, मजदूर और अन्य लोग फैक्ट्री में जमा हो गए। घटना को लेकर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा और मावली विधायक धर्मनारायण जोशी भी मौके पर पहुंचे। वे भी मृतक के परिजनों के साथ धरने पर बैठे। पहले परिजनों ने मुआवजे के बिना शव लेने से इनकार कर दिया। बाद में मुआवजा देना तय होने और समझाइश होने पर माहौल शांत हो पाया।
पुलिस ने बताया कि अंबेरी पुलिया के समीप स्थित सर्वोदय मार्बल में मार्बल की थप्पियों गिरने से गायरियों की बस्ती ढीकली निवासी मांगीलाल (55) पुत्र पूरा गायरी की मौत हो गई। घटना को लेकर मौके पर हंगामा हो गया। मौके पर भारी संख्या में मजदूर और लोगों की भीड़ जमा हो गई। मजदूरों ने मांगीलाल को बाहर निकाला, तब तक मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पुलिस बल पहुंचा और शव को मुर्दाघर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने शव नहीं ले जाने दिया। हादसे की सूचना पर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी भी मौके पर पहुंचे। वे भी मृतक के परिजनों और मजदूरों के साथ धरने पर बैठ गए।
तनाव की स्थिति में एएसपी सिटी चन्द्रशील ठाकुर, डिप्टी तपेन्द्र मीणा के अलावा बडग़ांव तहसीलदार और एसडीएम भी पहुंचे। शहर के सभी थानाधिकारियों के साथ ही एमबीसी के जवान तैनात किए गए। पुलिस-प्रशासनिक ने समझाईश करने का प्रयास किया, लेकिन परिजन भारी मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। कम मुआवजा देने की बात पर मजदूर आक्रोशित हो गए।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़