
Photo: उदयपुर एयरपोर्ट
उदयपुर। उदयपुर एयरपोर्ट के प्रस्तावित विकास एवं विस्तार के लिए अतिरिक्त 145 एकड भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को आवंटित करने के लिए आसपास क्षेत्र की निजी भूमि अवाप्त किए जाने की कार्रवाई प्रस्तावित है। इसके लिए प्रभावित क्षेत्र के हितधारकों/खातेदारों के लिए 2 दिवसीय जनसुनवाई का आयोजन 19 दिसंबर से होगा।
एसडीएम मावली रमेश सीरवी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र तहसील मावली के राजस्व ग्राम डबोक, गणोली, तहसील वल्लभनगर के राजस्व ग्राम टुस डांगियान, रावतपुरा, टुस, एवं मंदेसर जिला उदयपुर की बिलानाम एवं खातेदारी भूमि को जनहित में उदयपुर एयरपोर्ट के विकास एवं विस्तार के लिए अतिरिक्त 145 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को आवंटित कराए जाने के लिए इस भूमि में समिलित 126.1010 एकड निजी भूमि अवाप्त की जानी है।
19 दिसंबर को ग्राम पंचायत डबोक में दोपहर 3 बजे से जनसुनवाई आयोजित होगी, जिसमें ग्राम डबोक एवं गणोली के प्रभावित हितधारक/खातेदार शामिल हो पाएंगे, वहीं 20 दिसंबर शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से ग्राम पंचायत टूस डांगियान में टुस डांगियान, रावतपुरा, टुस, मंदेसर के प्रभावित हितधारक/खातेदार शामिल हो सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर एयरपोर्ट 504 एकड़ में फैला हुआ है। इसका रनवे 2,743 मीटर का है। एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 10 शहरों के लिए 18 फ्लाइट्स संचालित की जा रही हैं। ये फ्लाइट्स मुंबई, दिल्ली, जयपुर, भोपाल, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट के लिए संचालित की जाती हैं। समय के साथ एयरपोर्ट पर यात्रियों के बढ़ते भार के कारण भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इस एयरपोर्ट का विस्तार कर रहा है। एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 145 एकड़ अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है। जिसके लिए अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।
Published on:
10 Dec 2024 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
