scriptसमझौते में देरी से उलझा युवक के शव का पोस्टमार्टम | udaipur crime news | Patrika News

समझौते में देरी से उलझा युवक के शव का पोस्टमार्टम

locationउदयपुरPublished: Nov 21, 2019 12:33:44 am

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

udaipur crime news ट्रेक्ट्रर की चपेट में आए युवक की मौत का मामला

समझौते में देरी से उलझा युवक के शव का पोस्टमार्टम

समझौते में देरी से उलझा युवक के शव का पोस्टमार्टम

उदयपुर/ कोटड़ा. udaipur crime news आपसी समझौते के बीच सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद युवक का शव का बुधवार को भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पूरे दिन शव कोटड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में पड़ा रहा। इससे पहले मंगलवार रात को कोटड़ा गढ़ी गुजरात निवासी महेश पुत्र हमीरा खोखरिया उसके ससुराल से घर को लौट रहा था। तभी ट्रैक्टर की चपेट में आकर काल का ग्रास बन गया। घटना की सूचना पर परिजन गुजरात से मौका स्थल पर पर पहुंचे। वहीं महेश की मौत का समाचार सुनकर पुन: लौट गए। बाद में रोगी वाहन 108 से युवक के शव को कोटड़ा चिकित्सालय पहुंचाया गया। इधर, बुधवार सुबह एक बार फिर मृतक पक्ष की ओर से मौताणे को लेकर पंचों का समूह कोटड़ा पहुंचा, लेकिन देर शाम तक इंतजार के बाद भी दूसरा पक्ष मौके पर नहीं आया। ऐसे में युवक का शव मुर्दाघर में ही पड़ा रहा। गुरुवार को किसी निर्णय के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई आगे बढ़ सकती है।
अज्ञात वाहन की चपेट में बस चालक की मौत
उदयपुर/ परसाद. उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पीपली गांव के समीप देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आए निजी बस चालक की मौके पर मौत हो गई। इससे पहले टीडी थाना क्षेत्र के नलियाफला बारां निवासी बस चालक रोड़ीलाल (47) पुत्र वका मीणा बाइक से घर को लौट रहा था। मार्ग में पीपली से मोवड़ी के बीच निजी होटल के समीप परिचित से मिलने के लिए रोड़ीलाल ने बाइक किनारे खड़ी की और सड़क क्रोस कर रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। गंभीर घायल रोड़ीलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसाद के मुर्दाघर में शव रखवाया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। मामले में परिजनों की ओर से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। udaipur crime news बता दें कि रोड़ीलाल यहां ऋषभदेव स्थित एक निजी विद्यालय में बतौर वाहन चालक सेवाएं दे रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो