31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ़ सौ फीट तक दौड़ा-दौड़ाकर किए वार, फिर गहराई में फेंक दिया शव

सराड़ा थाना पुलिस: पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा, एफएसएल टीम ने जुटाए सबूत, उदयपुर से चार दिन पहले लापता हुए बुजुर्ग का मामला

2 min read
Google source verification
डेढ़ सौ फीट तक दौड़ा-दौड़कर किए वार, फिर गहराई में फेंक दिया शव

डेढ़ सौ फीट तक दौड़ा-दौड़कर किए वार, फिर गहराई में फेंक दिया शव

उदयपुर. बेड़वास निवासी बुजुर्ग के चार दिन पहले लापता होने और सोमवार को सराड़ा के नठारा क्षेत्र में शव मिलने के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं, लेकिन हत्या के मुख्य आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ में नहीं है। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा, वहीं एफएसएल टीम से मौका मुआयना कराया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि हमलावर ने लम्बे चाकू जैसे धारदार हथियार से वार करके बुजुर्ग की हत्या की। पहले वार से लेकर अंतिम बार वार तक करीब डेढ़ सौ फीट तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष चला। इसके बाद गिरे बुजुर्ग का सिर पत्थरों से कुचल दिया गया।
सराड़ा थाना क्षेत्र के नठारा स्थित धराल माता पहाड़ी पर सोमवार को मिले शव का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ। थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि 13 अगस्त को उदयपुर से लापता हुए किशोर कुमार शर्मा का शव नठारा स्थित धराल माता पहाड़ी पर मिला था। मृतक के पुत्र लोकेश शर्मा ने रिपोर्ट दी। इसमें नरेश मीणा नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया कि उधार लिए रुपए लौटाने के बहाने नरेश के घर बुलाया गया। नरेश के साथ में एक महिला सहित दो अन्य लोगों पर संदेह जताया गया है। परिजनों ने बताया कि किशोर कुमार शर्मा के लापता होने के बाद भी एटीएम से 74 हजार रुपए निकाले गए।
निरीक्षण करने पहुंची टीम

किशोर कुमार शर्मा हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस के साथ एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। मंगलवार को टीम के अभयप्रताप सिंह ने मौके से सुराग जुटाए। इधर, सराडा सीएचसी में भी शव पर चोट के निशान देखे गए।

योजनाबद्ध तरीके से की वारदात
जांच में सामने आया कि महिला और उसके पति ने एक युवक को साथ में लेकर बुजुर्ग किशोर शर्मा को योजना बनाकर बुलाया। घर बुलाने के बाद धराल माता मंदिर में दर्शन के लिए गए। किशोर की बाइक पर महिला और उसके पति की बाइक पर एक युवक था। मंदिर में दर्शन के बाद लौटते समय किशोर के सिर पर वार किया गया। इसके बाद महिला को युवक के साथ बाइक पर भेज दिया गया, जबकि उसका पति किशोर का पीछा करते हुए वार करता रहा। जंगल में जगह-जगह पत्थरों और झाडिय़ों में खून के छींटे मिले हैं। कुछ दूरी पर जाते-जाते बुजुर्ग के गिर जाने पर आरोपी ने उसके सिर पर पत्थरों से लगातार वार किए। किशोर के दम तोड़ देने पर आरोपी ने पेड़ की डालियां डालकर शव को दबा दिया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग