
एटीएम में फिर सेंधमारी का प्रयास
उदयपुर. शहर में एक बार फिर एटीएम में सेंधमारी का प्रयास किया गया। घटना हिरणमगरी सेक्टर 5 स्थित केनरा बैंक के एटीएम की है। यहां एटीएम रूम में दो युवकों ने सेंधमारी के प्रयास में एटीएम की केबल काट दी, वहीं ताला तोड़ दिया। हालांकि बदमाश सेंधमारी में कामयाब नहीं होने से भाग छूटे।
पुलिस ने बताया कि बैंक शाखा प्रबंधक उमेश पुत्र ओम जांगिड़ ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि मंगलवार सुबह 6:30 बजे सेंधमारी की कोशिश की गई। यहां एटीएम की केबल भी काटी और एटीएम रूप का ताला तोड़ दिया। इससे पहले एटीएम कार्ड से उचक्कों ने रुपए भी निकाले। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, इसकी जांच की जा रही है। मामले में अनुसंधान कर रहे एएसआई नवलसिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवकों ने रुपए निकालने की कोशिश के दौरान ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड दर्ज नहीं करने के प्रयास में केबल काटी। सीसीटीवी फुटेज से जांच की जा रही है।
Published on:
19 Aug 2021 01:41 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
