
गैंगस्टर से दिलवाई धमकी, दो जने गिरफ्तार
उदयपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने उधारी वसूल करने के लिए रुपए देकर धमकी दिलवाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि आरोपी सोनी जी की बाड़ी आयड़ निवासी राजन पुत्र ललित कोठारी और ए ब्लॉक सेक्टर-14 निवासी हितेष वसीटा पुत्र कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया गया। मामले को लेकर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
यह था मामला
प्रताप कॉलोनी गणेशनगर निवासी डॉ. पंकज चौधरी पुत्र बसन्तीलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सन 2015 में उसने राजन कोठारी से कॉलेज भवन निर्माण में लोहे की खिड़की-दरवाजे बनवाने का काम करवाया था। इसे लेकर 16 अगस्त को हितेश वसीटा ने धमकाया, जो अपने आप को प्रवीण वसीटा का भाई बता रहा था। उसने राजन कोठारी के डेढ़ लाख बकाया होना बताया। दबाव बनाकर कहा कि डेढ़ लाख देने पड़ेंगे। यह उधारी वसूली करने के लिए हितेश वसीटा ने राजन कोठारी से 20 हजार रुपए सुपारी लेना बताया।
Published on:
19 Aug 2021 01:45 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
