
लेकसिटी में दस दिन बाद बरसात
उदयपुर. जिले में अब तक कमजोर स्थिति में रहे मानसून को लेकर चिंता की स्थिति पर कुछ राहत की बूंदें गिरी। करीब दस दिन के अंतराल के बाद शहर और जिले के कुछ हिस्सों में बरसात हुई। शहर में मध्यम बरसात हुई, वहीं अलसीगढ़ में 42 मिलीमीटर बरसात हुई है। शहर में बरसात को लेकर जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में फसलों को राहत पहुंची है। बीते दिनों से तीखी धूप के चलते फसलें सूखने की स्थिति में पहुंचने लगी थी, इसको लेकर किसान नलकूप, कुएं आदि से सिंचाई करने लगे थे।
सातवें दौर की बरसात
मौसम विज्ञानी एनएस राठौड़ ने बताया कि बुधवार को हुई बरसात 7वें दौर की मानसूनी वर्षा है। पिछले चार दिन पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना अवदाव आगे बढ़कर मध्य भारत में सक्रिय होकर दक्षिणी, दक्षिणी-पूर्वी तथा पूर्वी राजस्थान तक पहुंच गया है। इससे अब 22 अगस्त तक उदयपुर-मेवाड़ सहित राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी तथा खण्ड एवं हल्की बरसात होने की उम्मीद बनी है। गत 8-9 अगस्त को हुई खण्ड व हल्की वर्षा मानसून का छठा दौर था।
Published on:
19 Aug 2021 02:08 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
